राजस्थान न्यूज़, धौलपुर में आईसीडीएस के संयुक्त निदेशक ने किया आंगनबाड़ी केंद्रो का निरीक्षण
आईसीडीएस के संयुक्त निदेशक ने किया आंगनबाड़ी केंद्रो का निरीक्षण
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )
30 जुलाई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक (मॉनिटरिंग) शीशराम चावला ने शनिवार को जिले के लगभग आधा दर्जन आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें धौलपुर परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र प्रताप नगर तलैया,नरपुरा तथा सैंपऊ परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र उमरारा,किरारपुरा, तसिमो प्रथम, तसिमो तृतीय आंगनवाड़ी केंद्र शामिल थे। सभी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित मिली। इस मौके पर संयुक्त निदेशक द्वारा विभागीय सेवाओं की प्रदायगी की समीक्षा की तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर दी जाने वाली सेवाओं,राज्य सरकार द्वारा हाल ही घोषित फ्लैगशिप योजना इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। पोषाहार की जो नई व्यवस्था विभाग द्वारा लागू की गई है, आमजन में प्रचार प्रसार किया जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय की आंगनबाड़ी केंद्रों को विधुतीकरण की घोषणा के सम्बंध में विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक भूपेश गर्ग को अगले 10 दिवस में विद्युत विभाग से समन्वय कर केंद्रों को विद्युतीकृत कराए जाने के निर्देश दिए।साथ ही उड़ान योजना में प्राप्त नैपकिन के नियमित वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अलावा मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार हर मंगलवार एनीमिया की रोकथाम हेतु शक्ति दिवस प्रभावी तरीके
से आयोजन कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रताप नगर तलैया पर पार्षद अकील खां द्वारा संयुक्त निदेशक का स्वागत किया।
विजिट के दौरान महिला पर्यवेक्षक प्रभा झा,ममता जैन,सरस्वती देवी,विजय,रामावतार,इंद्रेश,दिलीप,अंकुर शर्मा,रवि शर्मा,केशव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment