उत्तर प्रदेश न्यूज़, लावारिस हालत में मिले सभी बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल ने चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया

लावारिस हालत में मिले सभी बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल ने चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया


गोरखपुर 30 जुलाई (पी एम ए) रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 28 जुलाई,2022 को गाड़ी संख्या-14650 से एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल,गोरखपुर की महिला कर्मियों द्वारा प्रसव पीड़ित महिला को गोरखपुर स्टेशन पर उतारकर सकुशल प्रसव कराया गया । जहाँ महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया । रेलवे डाक्टर द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार कराकर रेलवे सुरक्षा बल महिलाकर्मियों ने इस महिला को जिला चिकित्सालय,गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

28 जुलाई,2022 को रेलवे सुरक्षा बल,गोरखपुर को गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-2 पर 12 एवं 15 वर्ष के 02 बच्चे लावारिस हालत में मिले जिन्हें चाइल्ड लाइन,गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 28 जुलाई,2022 को रेलवे सुरक्षा बल रूद्रपुर सिटी को प्रतीक्षालय में 15 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन रूद्रपुर को सुपुर्द किया गया । रेलवे सुरक्षा बल,बस्ती को गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर 16 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन बस्ती को सुपुर्द किया गया । 27 जुलाई,2022 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल भटनी द्वारा गाड़ी संख्या-15909 से 14, 12, 15, 15, 16 एवं 16 वर्ष के छः नाबालिग लड़के लावारिस हालत में मिले, जिन्हें चाइल्ड लाइन,भटनी को सुपुर्द किया गया ।

मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल,छपरा द्वारा गाड़ी संख्या-15160 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 27 जुलाई,2022 को रेल मदद से प्राप्त सूचना के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल,मनकापुर द्वारा गाड़ी संख्या-19038 से गिरे यात्री के एक मोबाइल को बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जहाँ यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता