उत्तर प्रदेश न्यूज़, तीन अगस्त को आयोजित रोजगार मेला में दस हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 40 कंपनियों के आने की संभावना

तीन अगस्त को आयोजित रोजगार मेला में दस हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 40 कंपनियों के आने की संभावना


गोरखपुर 30 जुलाई (पी एम ए) मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने विकास भवन सभागार मे आगामी 3 अगस्त को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मे आयेाजित होने वाले वृहद रोजगार मेले के तैयारियांे के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक करते हुये निर्देश दिया कि सभी अधिकारियो को जो भी कार्य दिये गये है उसको पुरी निष्ठा के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के ज्यादा से ज्यादा युवाआंे को रोजगार मिल सके इस लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रोजगार के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये साथ ही स्थानीय औद्योगिक इकाईयों को भी शामिल किया जाये। उन्होंने आयेाजन स्थल पर एम्बुलेस एवं मेडिकल टीम के साथ साथ सुरक्षा के लिये व्यापक प्रबन्ध करने का निर्देश दिया।
बैठक मे प्रधानाचार्य आई0टी0आई संदाकान्त ने बताया कि रोजगार मेले मे लगभग दस हजार से ज्यादा युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिये लगभग 40 कम्पनी के आने की सम्भावना है। जिसमे आइटीआई, कौशल विकास मिशन, पालिटेक्निक सहित अन्य क्षेत्रों के युवाओं के लिये रोजगार का अवसर है। इस लिये ज्यादा से ज्यादा युवाओ/छात्र/छात्राओं को रोजगार मेले मे प्रतिभाग कराया जाना है
इस अवसर पर सम्बन्धित विभागो के विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*