राजस्थान न्यूज़ ,धौलपुर में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य" के अंतर्गत बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

"उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य" के अंतर्गत बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )
30 जुलाई।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय व राज्य सरकार द्वारा उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर एट 2047 के उपलक्ष्य में बिजली महोत्सव का आयोजन बाड़ी उपखंड के कन्हैया रिसोर्ट पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिला कलक्टर राधेश्याम मीणा ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र और राज्य सरकारों के मध्य बिजली क्षेत्र के सहयोग का जश्न मनाने और बिजली क्षेत्रा की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप के बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में दी जा रही छूट और सब्सिडी का लाभ उठाएं। समय पर बिजली बिलों का भुगतान करे। प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 169 गीगा वाट उत्पादन क्षमता ने हमारे देश को बिजली की कमी से बिजली अधिशेष में बदल दिया है। 16 लाख सीकेएम पारेषण लाइनें जोड़ी गईं, पूरे देश को एक ग्रिड एक आवृत्ति में जोड़ने पर काम चल रहा है। भारत दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभर रहा है।सरकार द्वारा बिजली सिस्टम सुदृढ़ीकरण के लिए 2.02 लाख करोड़ रुपये का परिव्यय, जिसने ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति में वृद्धि की है। 2015 की अपेक्षा प्रतिदिन बिजली औसत 12 घंटे से बढ़कर वर्तमान में साढ़े 22 घंटे हो गया है। सबसे तेजी से बढ़ने वाली आरई क्षमता 2014 में -76 गीगावॉट से दोगुनी होकर -160 गीगावॉट हो गई। अब 2021 में 40ः आरई क्षमता हासिल कर भारत वैश्विक स्तर पर चतुर्थ स्थान पर है। इस दौरान उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक घर और कार्यालय पर तिरंगा फहराने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को पर्याप्त बिजली मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन शिफ्ट करवाने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष सब्सिडी दी जा रही है। बजट में 50 यूनिट बिजली मुफ्त देने की भी घोषणा की गई है।सभी समय पर बिल भुगतान कर योजनाओं का लाभ उठाएं। 33 केवी जीएसएस स्थापित होने से आस पास के लोगों को पर्याप्त बिजली मुहैया हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा 38 करोड़ की पेयजल योजना को स्वीकृति दी गई है। जिससे बाड़ी क्षेत्र में 6 टंकियों का निर्माण होगा तथा पेयजल समस्या से निजात मिल सकेगी। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता बी एल वर्मा ने बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियो व योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान नगरपालिका चैयरमेन कमलेश जाटव तथा उपाध्यक्ष अहमद जमा खां सहित विद्युत विभाग के अधिकारी रूपसिंह,अरविंद मीणा, उदय पवना, 
आर डी मीणा, मनोज सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता