उत्तर प्रदेश न्यूज़ लखीमपुर खीरी में आकांक्षा समिति के तत्वावधान में हरियाली तीज पर हुआ कार्यक्रम

आकांक्षा समिति के तत्वावधान में हरियाली तीज पर हुआ कार्यक्रम

।।आकांक्षा ने बिखेरे हरियाली तीज के रंग, रंग ढंग ने मनाया तीजोत्सव।।

।।रश्मि बनी तीज क्वीन, सोलह श्रंगार किए महिलाओं ने किया कजरी गायन।।




देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी 31 जुलाई। शनिवार की देर शाम हरियाली तीज का पावन पर्व बड़े उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ कंफर्ट इन होटल के सभागार में जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष, डीएम की पत्नी अल्पना सिंह के संरक्षण में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अल्पना सिंह ने दीप प्रज्जवलन एवं श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। समिति की सदस्या ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसी के साथ पूरा वातावरण तीज के त्यौहार में पुलकित एवं आनन्दित हो गया। समारोह में एक नयी स्पूर्ति एवं उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय अधिकारियों की धर्मपत्नियों और महिला अधिकारियों ने पूरे उत्साह से इस पारम्परिक उत्सव में शिकरत करते हुए आनंद का अनुभव किया। विविध रंगों में सराबोर इस कार्यक्रम में चाहे सावन का गीत हो, सावन का झूला हो या नृत्य एक से बढ़कर एक प्रस्तुति जिला आकांक्षा समिति की सदस्यों ने दी। इस संध्या में विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह सावन का पवित्र मास है। जिसमें हमें अपने चारो तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ती है। यह हरियाली हमारी जीवन्तता एवं सुखद अनुभूति का द्योतक है। जितना प्रफुल्लित प्रकृति है हमारे जीवन में भी वैसा ही उल्लास रहे यही कामना है।

*गेम्स ने तीज उत्सव को बनाया रोचक*
हरियाली तीज कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में शिखा मौर्य ,तीज क्वीन विजेता रश्मि सिंह, उपविजेता बबिता, विशेष उपहारो में रश्मि, शीला और आकर्षक खेल की विजेता रिचा और शिखा सिंह रही। कार्यक्रम में जिला स्तरीय विभिन्न विभागो के अधिकारियों की धर्मपत्नी उपस्थित रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन डा. नामिता श्रीवास्तव ने किया। और अन्त में समस्त विजयी और सभी प्रतिभागियों को अध्यक्ष अल्पना सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया और सभा समापन की घोषणा के साथ लजीज व्यजंन और सुहाग चिन्ह देकर सांध्यकालीन इस कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन पुष्पा सिंह, प्रमुख-क्षेत्र पंचायत लखीमपुर दिव्या सिंह, आकांक्षा समिति की सदस्य एसडीएम रेनू, श्रद्धा सिंह, स्मृति, प्रतिमा, प्रतिमा, मधूलिका, दीपशिखा, स्विटी, शिखा, रश्मि सिंह, बबिता, रश्मि, शीला, रिचा ,अंजिता सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता