उत्तर प्रदेश न्यूज़ सीतापुर में मेरी बहना अभिभावकों के साथ शिक्षिका के द्वारा किए अभद्र व्यवहार को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अभि -भावकों के समर्थन में विद्यालय परिसर में धरना देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
अभिभावकों के साथ शिक्षिका के द्वारा किए अभद्र व्यवहार को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अभि -भावकों के समर्थन में विद्यालय परिसर में धरना देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश
सीतापुर। जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में अभिभावक शिक्षिका में हुए विवाद ने तूल पकड लिया है । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को बढ़ता देख इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी।
सूचना पाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरगांव भरत वर्मा को मौके पर भेजा। अभिभावकों के समर्थन में उतरे किसान संगठन ने विद्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरगांव को अपना ज्ञापन सौंपते हुए विद्यालय के अध्यापकों पर कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला विकास खण्ड हरगांव के ग्राम कल्यानपुर में स्थित सरकारी संविलियन विद्यालय का है। जिसमें कल्यानपुर निवासी अभिभावक गण शिक्षक -शिक्षिकाओं के मनमाने व्यवहार से आजिज बताये जा रहे हैं।ग्राम कल्यानपुर निवासी अभिभावक अनिल सिंह, सुशील सिंह का आरोप है कि विद्यालय की अध्यापिका वर्तिका चौधरी आये दिन देर से विद्यालय आने के बावजूद अनर्गल बयानबाजी करती रहती हैं। अध्यापिका वर्तिका चौधरी स्वयं सांसद राज्य सभा लिखी गाड़ी से आती हैँ तथा अभिभावकों पर अकारण रौब ग़ालिब करती हैं।अपनी ऊपर शासन तक पंहुच का हवाला देकर गाँव वालों को धमकाती हैं। यह झूठे मुकदमें तक लिखवा देने की धमकी देती हैं।
रावेन्द्र सिंह बताते हैँ कि विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं की इस मनमानी की शिकायत भी अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है। लेकिन वर्तिका चौधरी की ऊंची पहुंच के कारण अभी तक ऊपर से कोई कार्रवाई इनके खिलाफ नहीं हुई है। कार्यवाही नहीं होने के चलते विद्यालय के अन्य अध्यापकों के हौसले भी बढ़े हुए हैं। वह भी मनमाने समय से स्कूल आते हैँ और वापस जाते हैं।
वर्तमान स्थिति को देखकर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने अभिभावकों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह खिंडा के नेतृत्व में स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन किया। जिसकी जानकारी पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल के मौके पर पंहुँचे। बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गयी। उन्होंने मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भरत वर्मा को भेजा। खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये गए ज्ञापन में विद्यालय के कुल ग्यारह अध्यापकों में से अध्यापिका वर्तिका चौधरी, रुबीना बानो, तथा अध्यापक जावेद अहमद पर समय से स्कूल न आने, अभिभावकों से दुर्व्यवहार एवं अभद्रता के आरोप लगाते हुए तत्काल निलंबन की मांग की गयी ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी भरत वर्मा ने कहा कि मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।इसके कुछ ही देर बाद मामले की पेशबंदी करते हुए अध्यापिका वर्तिका चौधरी अपने पति बसपा से राज्य सभा सांसद राम जी गौतम के साथ तहरीर लेकर थाना हरगांव पंहुची।
उन्होंने कल्यानपुर के अनिल सिंह, सुनील सिंह के विरुद्ध जातिसूचक गाली देने, जान से मारने की धमकी आदि आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी।
इस सम्बन्ध में बात करने पर थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली हैं जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment