राजस्थान न्यूज़ धौलपुर में अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्यक्रम है हर घर तिरंगा अभियान।



अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्यक्रम है हर घर तिरंगा अभियान।


रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश


सीतापुर। जनपद के हरगांव विकास खण्ड परिसर मे आयोजित एक कार्यक्रम में अमृत महोत्सव के अवसर पर समस्त राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्यक्रम घर घर तिरंगा झंडा लगाकर पूरे राष्ट्र को तिरंगा के एकता सूत्र में सजाया जायेगा।
यह बात कार्यक्रम में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने एक प्रेसवार्ता में व्यक्त किया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के हरगांव विकास खण्ड के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में अमृत महोत्सव के अवसर पर पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया, कि इस अवसर पर 11अगस्त से 17अगस्त तक देश के प्रत्येक गांव व नगर क्षेत्र में हर घर तिरंगा झंडा लगाकर पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्यक्रम है। अमृत महोत्सव दल गत भावना से ऊपर उठकर हर धर्म हर जाति के नागरिकों के मकानों पर उपरोक्त तिथियों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाना चाहिए,जिससे पूरे विश्व में भारत की एकता का संदेश जा सके। इसमें देश के सभी लोगों को मिलकर अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा झंडा लगाना है। जब कारागार राज्य मंत्री से तिरंगा झण्डा के लक्ष्य के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पैंतीस हजार तिरंगा झण्डे का लक्ष्य है, कुछ सक्षम लोग अपने पास से झण्डे की व्यवस्था कर रहे हैं समाजसेवी संस्थाएं भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
   इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा भाजपा नेता अवनीश सिंह, प्रदीप मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री उदित बाजपेयी, जिला मंत्री सुनील मिश्र (बब्बू) भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि सुनील त्रिपाठी (बल्लू) भारतीय जनता पार्टी के हरगांव मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के हरगांव मण्डल महामंत्री संजय दीक्षित, मंत्री के सहयोगी संतोष गुप्ता, लवकुश शुक्ल,भाजपा नेता शंकर दयाल भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता