उत्तर प्रदेश न्यूज़, गोला गोकर्णनाथ खीरी में सावन के तीसरे सोमवार के लिए सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद 25 घंटे के लिए बंद किया गया ऑटो रिक्शा का संचालन

सावन के तीसरे सोमवार के लिए सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
25 घंटे के लिए बंद किया गया ऑटो रिक्शा का संचालन

देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।

गोला गोकरननाथ खीरी।
पुलिस और प्रशासन ने सावन महीने के तीसरे सोमवार को अनुमानित भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए तीर्थ स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वेरीकेटिंग करके दो पहिया, चार पहिया बाग वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा गोला नगर में कांवरियों की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए 25 घंटे के लिए ऑटो रिक्शा संचालन भी बंद कर दिया गया है।
बता दें कि दूसरे सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अनुमानित डेढ़ लाख कांवरिया गोला पहुंचे थे। अगले तीसरे सोमवार को ढाई लाख कांवरिया गोला पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उधर कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय ने अनाउंसमेंट करके गोला नगर के सभी रिक्शा चालकों से अपील की है कि रविवार अपरान्ह 3 बजे से लेकर सोमवार को सायं काल 5 बजे तक के लिए गोला नगर में ई-रिक्शा संचालन बंद रखा जाए। ताकि कांवरियों को भोलेनाथ के दर्शन कराने में सहूलियत मिल सके। उधर प्रशासन ने गोला नगर के सभी छोटे बड़े मार्गों पर बैरिकेटिंग करके तीर्थ स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर दोपहिया और तिपहिया , चौपहिया वाहनों का आवागमन रविवार से ही प्रतिबंधित कर दिया है।
बता दें कि कोरोना काल के चलते विगत दो वर्षों से श्रावण मास का मेला नहीं हो सका था। इस कारण इस बार कांवरियों की भारी भीड़ गोला में उमड़ रही है जिसे संभालने में प्रशासन और पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। यह बात दीगर है कि चौकन्ना पुलिस प्रशासन अभी तक मेला व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त रखकर व्यवस्थाएं करने में कामयाब रहा है। मेले में अभी तक कोई भी गिरहकटी , छेड़छाड़, छिनैती आदि की घटनाएं नहीं देखी सुनी गई हैं । इसके लिए आम आदमी द्वारा पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता