राजस्थान न्यूज़ ,धौलपुर में 2 साल से थे परेशान, 2 घंटे में दिलाई राहत जिला कलक्टर की पहल पर परिवाद का हुआ तत्काल निस्तारण
2 साल से थे परेशान, 2 घंटे में दिलाई राहत
जिला कलक्टर की पहल पर परिवाद का हुआ तत्काल निस्तारण
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )
30 जुलाई।
जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि शांति पत्नी रामखिलाडी जाति निषाद निवासी महात्मानंद की बगीची पुराना शहर धौलपुर द्वारा परिवाद प्रस्तुत किया गया। जिसके अंतर्गत बलराम पब्लिक स्कूल द्वारा उनके पुत्र प्रवेश निषाद की 10वी की मार्कशीट और टीसी नहीं दी जा रही थी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा 2 साल से गुमराह किया जा रहा था। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को परिवाद में तुरंत कार्यवाही कर परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। के बाद परिवादी को 2 घंटे के अंदर ही मार्कशीट एवं टीसी उपलब्ध करा दी गई। परिवादी के परिवारजन द्वारा जिला कलक्टर को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment