जयपुर में तीज को लेकर महिलाओं मैं जयपुर बाजारों में देखी गई एक अलग ही रौनक
तीज को लेकर महिलाओं मैं जयपुर बाजारों में देखी गई एक अलग ही रौनक
राजस्थान में तीज एक लोकप्रिय त्यौहार है इस त्यौहार को राजस्थान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है तीज त्यौहार को लेकर जयपुर में महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखा गया बाजारों में खरीददारी को लेकर एक अलग ही रौनक देखी गई महिलाओं ने मेहंदी लगा कर सिंगार कर घेवर खाकर तीज त्यौहार मनाया सोडाला वार्ड नंबर 47 में लक्ष्मण सिंह चौहान व उनकी पत्नी रेखा जादौन ने महिलाओं के लिए तीज उत्सव का आयोजन किया तीज उत्सव में मुख्य अतिथि भाजपा जयपुर जिला मंत्री व पार्षद वार्ड 47 रेखा राठौड़ और जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेंद्र मांरवाल ने बताया सावन को भोलेनाथ का महीना माना जाता है तीज पर ससुराल से लड़की के लिए सिंजारे के दिन घेवर मेहंदी सिंगार के सामान भेजे जाते हैं और तीज सुहाग का प्रतीक होता है
Comments
Post a Comment