उत्तर प्रदेश न्यूज़, लखीमपुर खीरी मेंस्वैच्छिक रुप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से शुरू* *जिलेभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम, एडीएम ने दी जानकारी*
*स्वैच्छिक रुप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से शुरू*
*जिलेभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम, एडीएम ने दी जानकारी*
देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रुप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से शुरू होगी।
डिप्टी डीईओ, एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र, लखनऊ के निर्देशानुसार एक अगस्त 2022 को कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना है, जिसके क्रम में जनपद स्तर पर डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर में पूर्वाहन 11 बजे एवं भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय लखीमपुर में मध्यान्ह 12 बजे शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं एसडीएम सदर एवं अपर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा कराई जाएगी। इसी प्रकार अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में यथा 137_पलिया के अंतर्गत बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया का कार्यक्रम पूर्वाहन 11:00 बजे से, 138 _निघासन के अंतर्गत जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन में पूर्वाह्न 11:00 बजे से, 139_गोला के अंतर्गत ग्रोवर नेहरू महाविद्यालय गोला गोकरणनाथ में पूर्वाहन 11:00 बजे से, 141_ धौराहरा के अंतर्गत चौधरी बेचेलाल इंटर महाविद्यालय रसूलपुर धौराहरा में मध्यान्ह 12:00 बजे से, 143_ कस्ता के अंतर्गत चंद्रिका सिंह सुंदर सिंह महाविद्यालय फत्तेपुर मितौली में अपराहन 1:00 बजे से एवं 144 मोहम्मदी के अंतर्गत मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी खीरी में पूर्वाहन 11 बजे से संबंधित एसडीएम द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षण में सुपरवाइजर, बीएलओ द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कार्यक्रम की फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा जाय और शिक्षण संस्थान/ कॉलेजों में कम से कम 200 मतदाताओं से फॉर्म-6 बी एवं प्रत्येक मतदेय स्थलों पर कम से कम पांच-पांच फॉर्म- 6 बी शुभारंभ के समय संकलित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। सभी निर्वाचन निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से अपील है कि वे उक्त अवसर का लाभ प्राप्त करते हुए शुभारंभ कार्यक्रम के समय उपस्थित होकर अपने आधार नंबर एकत्रित किए जाने वाले निर्धारित प्रारूप फार्म 6बी भर कर जमा कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment