उत्तर प्रदेश न्यूज़, पिनाहट में शहीद जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव कुकरियनपुरा निवासी दिल्ली में पीएम सचिवालय में तैनात सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा हथियार से अचानक गोली चलने शहीद हो गया था। रविवार को दिल्ली से जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया है। अंतिम दर्शनों के लिए भारी लोगों का हुजूम उड़ा। सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों द्वारा शहीद जवान को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव कुकरियन पुरा निवासी कालीचरण शर्मा पुत्र स्व. रामबहादुर शर्मा उम्र करीब 50 वर्ष अपने 6 भाइयों में तीसरे नंबर के सन 1993 में भारतीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। और वर्तमान में सूबेदार पद पर पीएम सचिवालय दिल्ली में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। बताया गया है कि शुक्रवार देर शाम को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवान को सुरक्षा हथियार एके-47 में टेक्निकल के कारण अचानक फायर होने से गोली लग गई। हथियार से गोली लगने से जवान शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की सूचना कंपनी के जवानों द्वारा फोन से दी गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शनिवार देर रात को शहीद जवान का शव आगरा मिलिट्री अस्पताल पहुंचा। जहां से रविवार सुबह सीआरपीएफ के जवान वाहन एंबुलेंस द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव कुकरियनपुरा पिनाहट पहुंचे। तिरंगे में लिपटे शहीद जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम अंतिम दर्शनों के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं जवान के पार्थिव शरीर को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के पास खेत पर शहीद जवान कालीचरण शर्मा के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी। राजकीय सम्मान के साथ पुत्र ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान परिवार के साथ गांव क्षेत्र के लोगों की आंखें नम हो गई।
सीआरपीएफ जवान ने पीछे छोड़ा परिवार
पिनाहट। कुकरियनपुरा निवासी सीआरपीएफ जवान कालीचरण शर्मा कि अचानक ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए। शहीद हुए जवान ने अपने पीछे पत्नी मनोरमा उम्र 49, एवं बड़ी पुत्री आरती उम्र 23 वर्ष, पुत्र देवांशु उम्र करीब 18 वर्ष, छोटी पुत्री पिंकी उम्र करीब 14 वर्ष वर्ष को छोड़ा है। जवान के आकस्मिक निधन से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मौके पर थाना प्रभारी मनसुख पुरा गिरीश राजपूत व प्रधान अजय कौशिक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment