उत्तर प्रदेश न्यूज़, पिनाहट में सांप को पकड़ने गए संत को सांप ने डसा, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित





सांप को पकड़ने गए संत को सांप ने डसा, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित


पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव जोर में एक घर में निकले काले सांप को पकड़ने पहुंचे संत को सांप ने तीन जगह डस लिया। गंभीर स्थिति होने पर ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने संत को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांकर स्थित प्राचीन झंगोला वाली माता मंदिर आश्रम पर बीते करीब 15 वर्ष से महंत संत राघवानंद जी महाराज उम्र करीब 50 वर्ष रह रहे थे। जोकि कई प्रकार की जड़ी बूटियों एवं बीमारियों की दवा के बारे में जानते थे। ग्रामीणों के अनुसार बाबा संत सांप काटने पर लोगों का इलाज कर ठीक करते और सांपों को पकड़ने में परिपूर्ण थे। शनिवार की देर शाम गांव जोर के दौजीराम के घर में एक विशाल काला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने सांप को पकड़ने के लिए संत राघवानंद को मंदिर आश्रम से बुलाया। जहां गांव में सांप को पकड़ने के लिए महंत पहुंचे और उन्होंने सांप को पकड़ा जिस पर उसने संत को काट लिया। मगर उन्होंने जड़ी बूटी सूंघकर दोबारा से सांप को पकड़ लिया। जिस पर उसने दो जगह और संत को काट दिया। जहरीले सांप के काटने से संत बेहोश हो गए। पकड़े हुए सांप को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर मौत के घाट उतार दिया। और तत्काल संत को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पिनाहट सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों द्वारा संत को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। आगरा अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने संत को मृत घोषित कर दिया। संत की अचानक हुई मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को मृतक हुए संत राघवानंद का ग्रामीणों और संतों द्वारा विमान निकालकर गांव मंदिर की परिक्रमा कराई गई उसके बाद संत को विधिवत समाधि दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता