उत्तर प्रदेश न्यूज़ , गोला गोकर्णनाथ खीरी में प्रेम प्रसंग के चलते हुई अशोक की हत्या दो के विरुद्ध हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज
प्रेम प्रसंग के चलते हुई अशोक की हत्या
दो के विरुद्ध हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज
देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम तेलियाकुंडा निवासी अशोक 50 वर्ष का शव शनिवार को खुटार रोड स्थित नहर की पटरी पर पड़ा हुआ मिला था । जानकारी के अनुसार अशोक घर से साइकिल लेकर हरसिंहपुर की बाजार जाने को कह कर निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा । पुलिस ने इस मामले की जब छानबीन की तो दो लोग हत्यारोपी पाए गए। जिन पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।मृतक अशोक कुमार की पत्नी ने तहरीर देकर पुलिस को घटना की सूचना दी थी । हैदराबाद पुलिस का कहना है कि मृतक अशोक कुमार का अपने मृतक भाई मेवालाल की पत्नी कमलेश्वरी देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि ग्राम हेमपुर निवासी श्री पाल का भी कमलेश्वरी देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि कमलेश्वरी देवी ने श्रीपाल से मिलकर अशोक कुमार की हत्या करा दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम में सिर पर डंडे से प्रहार करके हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने कमलेश्वरी देवी और श्रीपाल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Comments
Post a Comment