उत्तर प्रदेश न्यूज़ सीतापुर में दबाव बनाकर एवं पैसों का लालच देकर करवाते धर्म परिवर्तन।
दबाव बनाकर एवं पैसों का लालच देकर करवाते धर्म परिवर्तन।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश
सीतापुर। जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र से मामला प्रकाश में आया है जुबेर पुत्र जाफर सुएब पुत्र जाफर,आदि, सभी लोगो का बहुत बड़ा गिरोह है जो कि पूरे देश में घूम घूम कर लोगों को धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं।
इन सभी के द्वारा युवाओ को दस से बीस हजार रूपए दिया जाता है।यह सभी भंडारी डीह बिहार में युवाओं को जिहादी बनाने हेतु शपथ दिला रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर कई लोगो को गिरफ्तार किया गया। मुस्लिम समाज को बांटने दरभंगा,से वर्ष 2018 से आए युवकों को जेहादी पाठ पढ़ा रहे हैं। लगभग एक हजार मुस्लिम युवकों को बरगला कर संगठन मे जोड़ चुके हैं।
दिनांक 01 मई 2022 को समय करीब दो बजे तामूम खां निवासी ग्राम असोढर थाना खैराबाद से कहा कि तुमको 20,000 रूपए देगे तुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो। इस पर तामूम खां ने मना कर दिया तो जुबेर आदि लोग गन्दी गन्दी गालियां और जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित के फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है,पीड़ित तामूम खां काफी डारा हुआ है।
उक्त घटना को याहियाज पुत्र सलीम व अन्य काफी लोगों ने देखा है, पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment