उत्तर प्रदेश रेलवे न्यूज़, एक अगस्त से अगली सूचना तक किया जाएगा सोनपुर -छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी का संचलन

एक अगस्त से अगली सूचना तक किया जाएगा सोनपुर -छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी का संचलन

गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी का संचलन 01 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05245 सोनपुर-छपरा मेमू विशेष गाड़ी 01 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सोनपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 15.40 बजे, नयागांव से 15.46 बजे, सीतलपुर से 15.54 बजे, दिघवारा से 16.01 बजे, अवतारनगर से 16.09 बजे, पंचपटिया देवरिया से 16.15 बजे, बड़ा गोपाल से 16.21 बजे, डुमरी जुआरा से 16.27 बजे, गोल्डेनगंज से 16.55 बजे तथा छपरा कचहरी से 17.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05246 छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी 01 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 17.58 बजे, गोल्डेनगंज से 18.15 बजे, डुमरी जुआरा से 18.21 बजे, बड़ा गोपाल से 18.27 बजे, पंचपटिया देवरिया से 18.33 बजे, अवतारनगर से 18.38 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 18.43 बजे, दिघवारा से 18.50 बजे, सीतलपुर से 18.56 बजे, नयागांव से 19.03 बजे तथा परमानन्दपुर से 19.13 बजे छूटकर सोनपुर 20.50 बजे पहुॅचेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता