राजस्थान न्यूज़ धौलपुर में चंबल लिफ़्ट परियोजना के गोदाम पर आतंकी हमला, मॉक ड्रिल में चंबल लिफ़्ट परियोजना के गोदाम से पकड़े 2 आतंकी
चंबल लिफ़्ट परियोजना के गोदाम पर आतंकी हमला, मॉक ड्रिल में चंबल लिफ़्ट परियोजना के
गोदाम से पकड़े 2 आतंकी
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया) 30 जुलाई।
धौलपुर के पास लाठखेड़ा हनुमान मंदिर के पास स्थित चम्बल लिफ़्ट परियोजना के गोदाम पर पुलिस एवं प्रसाशन के विभिन्न विभागों ने असफ़ल कर दिया। यहाँ पर शनिवार कोजिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिँह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिँह मीणा के निर्देशन में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शाम क़रीब 4 बजे मॉक ड्रिल शुरु की गयी।
गोदाम पर सबसे पहले पचगांव पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुँचे।सबसे बाद में 108 एम्बुलेंस पहुँची।
इस मॉक ड्रिल के आयोजन ने दिखा दिया कि भविष्य में धौलपुर पर कोई आतंकी हमला हो जाता है तो उससे कैसे निबटना है।
इस मॉक ड्रिल के आयोजन में सभी विभाग सतर्क नज़र आये।
Comments
Post a Comment