राजस्थान न्यूज़, एनएचएआई को बड़े हादसे का इंतजार टेक्स चुकाने पर भी मिलती मौत
टेक्स चुकाने पर भी मिलती मौत
हादसों का पुल,मौत को न्यौता देते गहरे गड्ढे,तो नही है सेफटी दीवार,डर डर के निकलते वाहन
आखिर कब आएगा एनएचएआई हरकत में
-पुलिया से नीचे गिरी कार, हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत,
-मनोहरपुर थाना इलाके के श्री राम किशोर धर्म कांटा के पास की घटना।
मनोहरपुर जाफ़र लोहानी
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर एनएचएआई की लापरवाही का खामियाजा दिन पे दिन वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। इसके बावजूद एनएचएआई गहरी नींद में सोया हुआ है। आपको बता दें कि वाहन चालक आए दिन मौत के मुंह में जा रहे हैं हाइवे पर बने गड्ढे व क्षतिग्रस्त पुलिया की दीवार से आए दिन हादसे होते रहते है। शनिवार देर रात्रि को भी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही एक कार हाईवे पर बने गड्ढों में असंतुलित होकर पुलिया के सेफ्टी दीवारें नहीं होने से नीचे जा गिरी गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ जानकारी के अनुसार कि जयपुर के ब्रह्मपुरी निवासी दिनेश कुमार सोनी अपने साथी के साथ कार से जयपुर की ओर जा रहा था। मनोहरपुर थाना इलाके के हाइवे स्थित माधोवेणी पुलिया के पास बने गड्ढों में कार अनियंत्रित हो गई और सेफ्टी दीवार नहीं होने से कार पुलिया से नीचे जा गिरी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला। हाईवे पर लंबा जाम लग गया व मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई बाद में थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर हाईवे को सुचारु कराया वहीं एनएचएआई की लीपापोती व लापरवाही के प्रति स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी रोष व्याप्त है।
पहले दिन भी पुलिया के नीचे जा गिरी थी कार
कैश न.1
माधोवैनी नदी पर बनी पुलिया के पास हाईवे पर बने गड्ढों मे अन बैलेंस होकर शनिवार अल सुबह भी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही कार पुलिया के नीचे जा गिरी हादसे में कार सवार हरियाणा पंजाब निवासी गुरमीत सिंह व उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को थाना पुलिस ने चंदवाजी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने गुरमीत सिंह को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल साथी का उपचार जारी है।
कैश न.2
23 जुलाई 2022को एकता होटल के सामने भीषण सड़क हादसे में दो सगी बहनों को जान गवानी पड़ी थी जबकि उनके पति को गंभीर घायल अवस्था में चंदवाजी के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया
कैश न.3
18 जून 2022 को अनियंत्रित होकर कार पलटी खाकर बाइक सवार को चपेट में ले लिया बाइक सवार गर्भवती महिला 40 फीट पुलिया के नीचे जा गिरी थी अलवर के बानसूर गांव के भीकमपुर निवासी मुकेश पत्नी संतोष की उपचार के दौरान मौत हो गई
कैश न.4
24 दिसंबर 2021 को जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही कार सवार नीचे जा गिरे थे जिसमें कार सवार महिला की मौत हो गई थी जबकि एक महिला व उनके पति की गंभीर रूप से घायल हो गए थे
कैश न.5
13 अक्टूबर 2021 को अजमेर के नसीराबाद से हरियाणा की ओर जा रहा कोयले से भरा ट्रेलर सेफ्टी दीवार नहीं होने से नीचे जा गिरा था जिसमें चालक परिचालक चालक परिचालक सकुशल बच गए थे।
इस संबंध मे एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य बात करने पर बताया कि 9 से 10 साल से पुलिया के सेफ्टी दीवार नहीं है टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है जल्दी ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment