राजस्थान न्यूज़, नव्या नागर जयपुर की खटिक समाज का किया नाम रोशन
खटिक समाज से जयपुर की नव्या नागर ने सीबीएसई क्लास दसवी के रिजल्टे मे तिलक पब्लिक स्कूल त्रिवेणी नगर दसवी क्लास मे 92 %अक लाके स्कूल और घर परिवार का नाम रोशन किया हे राजेश नागर जो आखिल भारतीय खटिक सामज जयपुर शहर अध्यक्ष की पुत्री नव्या नागर ने अपने परिवार का और समाज का नाम रोशन किया हे इनकी माता लता नागर ने बताया की नव्या शुरू से ही पडाई मे तेज हे हमेशा से ही फस्ट आती हे नव्या को पडाई के साथ साथ गुमना और खेलना पसंद हे नव्या के टॉप आने पर घर परिवार और स्कूल मे खुशी का माहोल हे
Comments
Post a Comment