उत्तर प्रदेश न्यूज़ ,एक अगस्त से अगले आदेश तक किया जाएगा बक्सर -बनारस-बक्सर अनारक्षित सवारी गाड़ी का संचलन
एक अगस्त से अगले आदेश तक किया जाएगा बक्सर -बनारस-बक्सर अनारक्षित सवारी गाड़ी का संचलन
गोरखपुर 30 जुलाई (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित विषेष सवारी गाड़ी का संचलन 01 अगस्त, 2022 से अगले आदेष तक निम्नवत किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।
- 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित विषेष गाड़ी 01 अगस्त, 2022 से बक्सर से 06.20 बजे प्रस्थान कर चौसा से 06.31 बजे, बाराकला से 06.37 बजे, गहमर से 06.45 बजे, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुँचेगी।
- 03650 बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित विषेष गाड़ी 01 अगस्त, 2022 से बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे पहुँचेगी।
Comments
Post a Comment