उत्तर प्रदेश न्यूज़ , पांच अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा सीतापुर -शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन

पांच अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा सीतापुर -शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन


गोरखपुर 30 जुलाई (पी एम ए) रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05459/05460 सीतापुर-षाहजहाँपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी का संचलन 05 अगस्त,2022 से प्रतिदिन किया जायेगा । इस गाड़ी में यात्री जनता को कोविड-19 के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा ।
05459 सीतापुर-षाहजहाँपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी 05 अगस्त,2022 से प्रतिदिन सीतापुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर सीतापुर कचहरी से 09.39 बजे, सीतापुर सिटी से 10.00 बजे, हेमपुर से 10.16 बजे, महोली से 10.29 बजे, नेरी से 10.41 बजे, माइकलगंज से 10.51 बजे, जहानीखेरा से 11.05 बजे, जंगबहादुरगंज से 11.16 बजे, उंचौलिया से 11.29 बजे, बरतरा से 11.39 बजे, रोजा से 12.15 बजे तथा शाहजहाँपुर कचहरी से 12.25 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 12.35 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05460 शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विषेष गाड़ी 05 अगस्त,2022 से प्रतिदिन शाहजहाँपुर से 14.45 बजे प्रस्थान कर शाहजहाँपुर कचहरी से 14.50 बजे, रोजा से 15.00 बजे, बरतरा से 15.16 बजे, उंचौलिया से 15.26 बजे, जंगबहादुर गंज से 15.39 बजे, जहानीखेरा से 15.50 बजे, माइकलगंज से 16.04 बजे, नेरी से 16.14 बजे, महोली से 16.26 बजे, हेमपुर से 16.55 बजे, सीतापुर सिटी से 17.27 बजे तथा सीतापुर कचहरी से 17.43 बजे छूटकर सीतापुर 17.55 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता