हरियाणा न्यूज़ ,हरियाणा,पलवल पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी, जिसके तहत सीआईए पलवल ने थाना शहर पलवल क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
*देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता महिपाल पलवल हरियाणा* सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत गत दिनांक 30 जुलाई 2022 को स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर यादव गैस एजेंसी, हथीन मोड रोड पर सवारी के इंतजार में खड़े एक युवक को अवैध असला के साथ काबू किया। *आरोपी की पहचान रहीस पुत्र मोहम्मद खान निवासी ग्राम ओहता थाना पिनगवा जिला नूह* के रूप में हुई जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी को आज रविवार पेश अदालत कर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Comments
Post a Comment