उत्तर प्रदेश न्यूज़, निघासन खीरी में नाले मे नहाते वक्त एक की मौत। दूसरा गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय रिफर

नाले मे नहाते वक्त एक की मौत।
दूसरा गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय रिफर

देश का दर्पण/अख्तर अली।

निघासन खीरी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरजूनगर में विद्यालय से घर वापस लौटे तीन बच्चे नाले मे नहाते वक्त डूबने से परिजनो व ग्रामीणो द्वारा सभी को गम्भीर हालत मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमे एक को डाक्टर ने मृत घोसित कर दिया।व एक की हालत ठीक होने व एक को गम्भीर हालत मे Chc धौरहरा भर्ती कराया गया जहा से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली क्षेत्र धौरहरा के गाँव सरजूनगर निवासी रामसरन वर्मा के घर पर रुककर साढू राजकुमार निवासी दरिगापुर बहराईच का पुत्र हिमांशु 14 वर्ष व रामनिवास वर्मा निवासी गुरदीनपुरवा का 13 वर्षीय पुत्र सौभाग्य व रामनरेश निवासी सरजूनगर का 10 वर्षीय पुत्र शिवांस सभी लोग सौम्यता पब्लिक विद्यालय लाखीपुर के छात्र थे परिजनो के मुताबिक सभी कक्षा 9 के छात्र थे।विद्यालय से वापसी करते वक्त गांव के पडोस नाले मे नहाने उतरे।कि गहरे पानी मे जाने से डूबने लगे ग्रामीणो व परिजनो ने आनन फानन में सभी को गम्भीर हालत मे धौरहरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर शिवांस की हालत ठीक हो गई।व सौभाग्य की मौत हो गई। हिमाशुं को गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय भेजा गया है।अचानक घटी घटना से गाव मे कोहराम मच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता