राजस्थान न्यूज़, मिस राजस्थान फिनाले वीक की शुरुआत,,एक्सपोर्ट निर्मला सेवानी ने दिए टॉप फाइनलिस्ट को टिप्स
देश का दर्पण/ जयपुर संवाददाता,अब्दुल रज्जाक थोई
मिस राजस्थान फिनाले वीक की शुरुआत,,एक्सपोर्ट निर्मला सेवानी ने दिए टॉप फाइनलिस्ट को टिप्स*
जयपुर, फ्यूजन ग्रुप द्वारा व 5 बाय आयो मेट्रोपॉलिटन के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े वह प्रतिष्ठित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के फिनाले की शुरुआत हुई। पहले दिन कैटवॉक सेशन का आयोजन किया गया जिसमें वेलकम
सेरेमनी के साथ ही फिनाले वीक का शुभारंभ किया । मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी ने
फाइनलिस्ट को मेडिटेशन करवाके मेडिटेशन की जानकारी दी।साथ ही मन को कैसे और किस प्रकार से शांत रखा जाए पर वर्कशॉप का टिप्स बताए। निर्मला सेवानी ने बताया पिछले 6 वर्षों से मिस राजस्थान के साथ गर्ल्स को मेंटर के रूप में ग्रूम कर रही हैं व मेडिटेशन की शक्ति से अवगत करा रही हैं किसी भी प्रकार के डिप्रेशन में अगर आ जाए तो उस विषम परिस्थिति से किस तरीके से निकला जा सकता है इन्हीं सब चीजों के मंतव्य पर निर्मला सेवानी गर्ल्स को मोटिवेट करती रही हैं आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान का यह 24 वा संस्करण के आयोजन की फिनाले वीक की शुरुवात हो गईं हैं 7 डेज की ग्रूमिंग में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट अलग-अलग ग्रूमिंग सेशंस के द्वारा मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट को ग्रुप करेगे दूसरे दिन के कार्यक्रम में फिटनेस अनप्लग की डायरेक्टर तनुश्री भारद्वाज फिटनेस फ्रिक सब टाइटल के लिए फिटनेस टेस्ट लेती नजर आएंगी आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया मिस राजस्थान में 1 महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी जाती है। अगला
ग्रैंड फिनाले बी.एम बिरला ऑडिटोरियम में 6 अगस्त को आयोजित होगा ।
Comments
Post a Comment