उत्तर प्रदेश न्यूज़ बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला ने चलाया कृषक सम्पर्क अभियान


बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला ने चलाया कृषक सम्पर्क अभियान




देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।

गोला गोकर्णनाथ खीरी बजाज चीनी मिल गोला  द्वारा चलाए गए कृषक संपर्क अभियान के तहत आज ग्राम गुल्हारिया खुर्द के ग्राम प्रधान  शिवचंद वर्मा की बैठक पर एवं ग्राम नकहा पिपरी गुरुद्वारे में  बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी ने किसान गोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने  बताया कि यहां पैदावार बढ़ाने की बहुत ज्यादा सम्भावना है इसके लिए जरूरी है लाइन से लाइन की दूरी बढ़ा कर 4 फिट किया जाय। इसके लिए ट्रेंच विधि सबसे उपयुक्त पद्धति है। अभी भी बहुत से किसान भाई दो से ढाई फिट की दूरी पर ही गन्ना बो देते हैं। महा प्रबंधक गन्ना ने सुझाव दिया कि पुरानी पद्धति में बदलाव करे।बैठक में किसानों को सुझाव दिया गया कि इस समय लाल सड़न,पोक्का बोइंग, कड़ुआ रोग कहीं कहीं दिखाई दे रहा है उसकी निगरानी करते रहें और यदि कोई रोग ग्रस्त पौधा मिले तो तुरंत उसको उखाड़ कर नष्ट कर दें और उस स्थान बिलीचिगं पाउडर का प्रयोग कर दे।शरद कालीन गन्ना अधिक क्षेत्रफल पर ट्रेंच विधि से लगाकर सहफसल लाही,आलू,मसूर,सरसो, गोभी के साथ नई प्रजाति को.श.-13235,को.लख.-14201,को-15023 के साथ गन्ना लगाने की अपील की तथा शरद गन्ने से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी ।इस समय तेज हवाओँ के साथ बारिश हो रही जिस कारण से गन्ने की फसल गिरने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे कृषको को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है एवं पेड़ी की फसल भी अच्छी नही होती।इन सब नुकसानों  से बचने के लिए गन्ने की बंधाई अवश्य करवाएं। क्षेत्रीय गन्ना अधिकारी महेंद्र मिश्रा ने बैठक को सम्बोधित करते गन्ने पर मिट्टी चढ़ाने व बधाई से होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी। गन्ना परिषद व चीनी मिल गोला द्वारा संयुक्त रूप से गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 63 कॉलम खतौनी के द्वारा गांव -गांव चल रहा है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।।  महा प्रबंधक गन्ना द्वारा कृषको से गन्ना रकबा,पेड़ी,पौधा एवं जमीन का क्षेत्रफल मिलान कर लेने के लिए बताया एवं किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर प्रार्थना पत्र सम्बन्धित कर्मचारी को देकर संसोधन दर्ज करवाने के लिए बताया।   जो कृषक नये सदस्य बनना चाहते है वो 30 सितंबर तक ऑनलाइन अथवा समिति जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर नई सदस्यता की रसीद कटवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि इस तरह अन्य स्थानों पर भी गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का‌ कार्यक्रम चल रहा है।इसमें गन्ना कामदार अवधेश अग्निहोत्री,दिलीप वर्मा सहित क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक बलजीत सिंह,महेंद्र सिंह,क़ाबुल सिंह,शिवचंद्र वर्मा,बलवीर सिंह,रामू वर्मा के साथ  -साथ काफी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता