राजस्थान न्यूज़ ,सरकारी कर्मचारियों से होगी खाद्य सुरक्षा गेहूं की रिकवरी नहीं देने पर दर्ज होगी एफआईआर


सरकारी कर्मचारियों से होगी खाद्य सुरक्षा गेहूं की रिकवरी नहीं देने पर दर्ज होगी एफआईआर

धौलपुर( धर्मेन्द्र बिधौलिया )
30 जुलाई।

खाद्य सुरक्षा योजना में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से लाभ लिये जाने के सम्बन्ध में रिकवरी जमा कराने की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमें राज्य सरकार के अनुसार ऐसे सरकारी कर्मचारियों में 27 प्रति किग्रा गेहूं की दर से वसूली की जा रही है। बैठक के दौरान विभाग से प्रथम चरण में 776 तरकारी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई गई है जिनमें से 698 लोगों के द्वारा 12500671 रु. की रिकवरी राशि राजकोष में जमा करा दी गई है। इसीप्रकार द्वितीय चरण में 254 सरकारी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई गई है जिनमें से 118 लोगों के द्वारा 2312137 रु की रिकवरी राशि राजकोष में जमा करा दी गई है। राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अवैध रूप से लाभ ले रहे सरकारी कर्मचारियों का डाटा राज्य स्तर पर आरजीएचएस और जनाधार के माध्यम से प्राप्त कर ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है। धौलपुर जिले में अब कुल 214 ऐसे सरकारी कर्मचारी शेष हैं जिन्होने योजना का लाभ अवैध रूप से लेकर अभी तक रिकवरी राशि राजकोष में जमा नहीं कराई है। जिला कलक्टर, धौलपुर के द्वारा ऐसे सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। ऐसे सरकारी कर्मचारियों द्वारा 7 दिवस में रिकवरी राशि जमा नहीं कराये जाने पर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता