उत्तर प्रदेश न्यूज़ , गोला गोकर्णनाथ खीरी मेला मैदान डायवर्जन पर भीषण जलभराव के कारण कांवरिया बेहाल
मेला मैदान डायवर्जन पर भीषण जलभराव के कारण कांवरिया बेहाल
देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकरननाथ खीरी।
श्रावण महीने में भी नगरपालिका की उदासीनता थमने का नाम नहीं ले रही है। शिव मंदिर तक पहुंचने के लिए मेला मैदान डायवर्जन प्रमुख मार्ग है इस मार्ग से हजारों की संख्या में कांवरिया निकलकर शिव मंदिर तक जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं। यह सड़क भीषण जलभराव का शिकार हुई पड़ी है और नगर पालिका को इसकी कोई फिक्र नहीं।
बता दें कि जिलाधिकारी ने स्वयं गोला पहुंचकर सावन मास मेले की समीक्षा की थी और सभी सड़कें, सफाई आदि दुरुस्त कराने की बात रखी थी परंतु नगरपालिका की सेहत पर जिलाधिकारी की बात का कोई असर नहीं पड़ा। भीमराव अंबेडकर मूर्ति से चीनी मिल गेट तक जाने वाला मेला मैदान ड्राइवरजन मार्ग भीषण जलभराव का शिकार है। हल्की सी बारिश होने पर भी कई कई फुट तक पानी इस मार्ग पर भर जाता है। पानी की धारा इस इस तरह बहती है जैसे कोई छोटी नदी में बहाव होता है। मोहल्ला वासियों और शिव भक्तों ने नगरपालिका से इस जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की बहुत बार मांग की परन्तु नगरपालिका की कान पर जूं तक नहीं रेंगा। हालत यह है कि सावन मास चल रहा है। बाहर से हजारों कांवरिया इसी मार्ग से होकर शिव मंदिर तक पहुंचते हैं और इसी गंदे पानी में होकर गुजर कर शिव मंदिर तक पहुंचते हैं इससे शिव भक्तों में गंभीर रोष है।
वही विद्युत उपखंड अधिकारी विनीत वर्मा ने बताया की सड़क और उसके आसपास भीषण जलभराव के कारण कभी भी विद्युत करंट उतर कर खतरा पर उत्पन्न कर सकता है और निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में बाधाएं आ रही हैं परंतु प्रशासन और नगर पालिका कहीं भी कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है । जिस कारण विद्युत आपूर्ति में बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। एसडीओ ने शनिवार को मेला मैदान डायवर्जन मार्ग सहित आसपास के सभी खंभों आदि की सघन जांच टीम के साथ करके यह सुनिश्चित किया विभीषण जलभराव के कारण कहीं करंट उतर कर किसी को कोई नुकसान न पहुंचा सके।
Comments
Post a Comment