रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन


गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) भारत वर्ष के स्वाधीनता की 57वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मना रहा है, जिसमें भारतीय रेल भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रहा है। भारतीय रेल पर निरन्तर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री तारिक अहमद के निर्देशन में 30 जुलाई, 2022 को प्रातःकाल में रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र तथा मुख्यालय स्थित पोस्टों के 85 बल सदस्यों द्वारा ’रन फार यूनिटी’ का आयोजन किया गया। 
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित ’रन फार यूनिटी’ में रेलवे सुरक्षा बल के जवान प्रशिक्षण केन्द्र से स्टोर डिपो, कौवाबाग तथा पुलिस चौकी से मुख्य सड़क होकर लगभग 04 किमी. चलकर पुनः वापस रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र पहुॅचे। ’रन फार यूनिटी’ में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों, निरीक्षकों एवं अन्य बलकर्मियों द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर भागीदारी की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*