उत्तर प्रदेश न्यूज़, रायबरेली विधायक व डीएम 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मा0 प्रधानमंत्री ने बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस समापन पर कई प्रदेशों के जनपदों के लाभार्थियों से की वार्ता

विधायक व डीएम 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना प्रमाण पत्र वितरित करते हुए
मा0 प्रधानमंत्री ने बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस समापन पर कई प्रदेशों के जनपदों के लाभार्थियों से की वार्ता


मा0 मुख्यमंत्री ने 2,723.20 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 17 नग 400/220/132/33 के0वी0 पारेषण/वितरण उप केंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

विधायक व डीएम ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किये वितरण
रायबरेली 30 जुलाई 2022
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण

उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-ऊर्जा 2047 के अन्तर्गत बिजली महोत्सव एवं उर्जा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में विभिन्न जनपदों पर 2,723.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 17 नग 400/220/132/33 के0वी0 पारेषण/वितरण उप केंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। तत्पश्चात बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के समापन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी देश के कई प्रदेशों के जनपदों के लाभार्थियों से वार्ता किया तथा संबोधन भी किया।
इसी क्रम में जनपद रायबरेली विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुशीर अहमद ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में देश के प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री व देश मा0 प्रधानमंत्री के संबोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, विधायक सलोन अशोक कुमार व मुशीर अहमद ने एनआईसी सभागार में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-ऊर्जा 2047 के अन्तर्गत बिजली महोत्सव के अन्तर्गत निःशुल्क प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, सूचना के मो0 राशिद रियाज सहित जनपद के विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियान व लाभार्थी गण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता