उत्तर प्रदेश न्यूज़ ,पलिया कला खीरी में पलिया बजाज चीनी मिल ने शिव भक्तों के लिए भंडारे का किया इंतजाम
पलिया बजाज चीनी मिल ने शिव भक्तों के लिए भंडारे का किया इंतजाम
देश का दर्पण/रिजवान खान।
पलिया कला-खीरी।बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया के द्वारा कावड़ियों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकरणनाथ जा रहे कांवरियों के लिए बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल द्वारा गेट नंबर 2 पर विशाल भंडारे का आयोजन किया । जिसका उद्घाटन चीनी मिल के यूनिट हेड ओपी चौहान ने किया । निकलने वाले कांवरियों के हलवा ,पूरी ,छोले आदि खिलाने की व्यवस्था की गई थी ।गोला जा रहे हजारों कांवरियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से हरीश ज्याला, अशोक चौधरी ,केके दीक्षित ,के पी सिंह ,मनोज मिश्रा, रवि उपाध्याय ,शिव सिंह बजेठा, यशवंत सिंह ,सुरेंद्र पांडे ,सतीश सिंह सहित काफी संख्या मे कर्मचारियों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment