रेलवे प्रशासन , तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को अगली सूचना तक किया जाएगा दरभंगा -वाराणसी सिटी -दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस का पुनर्संचलन
तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को अगली सूचना तक किया जाएगा दरभंगा -वाराणसी सिटी -दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस का पुनर्संचलन गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस का पुनर्संचलन 03 अगस्त, 2022 से दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को तथा 04 अगस्त, 2022 से वाराणसी सिटी से प्रत्येक वृहस्पतिवार को अगली सूचना तक किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 अगस्त, 2022 से प्रत्येक बुधवार को अगले आदेश तक दरभंगा से 20.57 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 20.30 बजे, मुजफ्फपुर 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, सोनपुर से 00.32 बजे, छपरा से 02.10 बजे, बलिया से 03.35 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 04.27 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 06.15 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 अगस्त, 2022 से प्रत्येक वृहस्पतिवार को अगली सूचना तक वाराणसी सिटी ...