Posts

Showing posts from July, 2022

रेलवे प्रशासन , तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को अगली सूचना तक किया जाएगा दरभंगा -वाराणसी सिटी -दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस का पुनर्संचलन

तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को अगली सूचना तक किया जाएगा दरभंगा -वाराणसी सिटी -दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस का पुनर्संचलन गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस का पुनर्संचलन 03 अगस्त, 2022 से दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को तथा 04 अगस्त, 2022 से वाराणसी सिटी से प्रत्येक वृहस्पतिवार को अगली सूचना तक किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 अगस्त, 2022 से प्रत्येक बुधवार को अगले आदेश तक दरभंगा से 20.57 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 20.30 बजे, मुजफ्फपुर 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, सोनपुर से 00.32 बजे, छपरा से 02.10 बजे, बलिया से 03.35 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 04.27 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 06.15 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 अगस्त, 2022 से प्रत्येक वृहस्पतिवार को अगली सूचना तक वाराणसी सिटी ...

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) भारत वर्ष के स्वाधीनता की 57वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मना रहा है, जिसमें भारतीय रेल भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रहा है। भारतीय रेल पर निरन्तर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री तारिक अहमद के निर्देशन में 30 जुलाई, 2022 को प्रातःकाल में रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र तथा मुख्यालय स्थित पोस्टों के 85 बल सदस्यों द्वारा ’रन फार यूनिटी’ का आयोजन किया गया।  रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित ’रन फार यूनिटी’ में रेलवे सुरक्षा बल के जवान प्रशिक्षण केन्द्र से स्टोर डिपो, कौवाबाग तथा पुलिस चौकी से मुख्य सड़क होकर लगभग 04 किमी. चलकर पुनः वापस रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र पहुॅचे। ’रन फार यूनिटी’ में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों, निरीक्षकों एवं अन्य बलकर्मियों द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर भागीदारी की गयी।

उत्तर प्रदेश रेलवे न्यूज़, एक अगस्त से अगली सूचना तक किया जाएगा सोनपुर -छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी का संचलन

एक अगस्त से अगली सूचना तक किया जाएगा सोनपुर -छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी का संचलन 01 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 05245 सोनपुर-छपरा मेमू विशेष गाड़ी 01 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सोनपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 15.40 बजे, नयागांव से 15.46 बजे, सीतलपुर से 15.54 बजे, दिघवारा से 16.01 बजे, अवतारनगर से 16.09 बजे, पंचपटिया देवरिया से 16.15 बजे, बड़ा गोपाल से 16.21 बजे, डुमरी जुआरा से 16.27 बजे, गोल्डेनगंज से 16.55 बजे तथा छपरा कचहरी से 17.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05246 छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी 01 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 17.58 बजे, गोल्डेनगंज से 18.15 बजे, डुमरी जुआरा से 18.21 बजे, बड़ा गोपाल से 18.27 बजे, पंचपटिया देवरिया स...

पश्चिम बंगाल न्यूज़, भारी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

Image
भारी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक गिरफ्तार हावड़ा (पश्चिम बंगाल) 31 जुलाई (पी एम ए) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायकों के वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोके गए विधायकों के वाहन से 49 लाख रुपये की राशि बरामद हुई। उन्होंने कहा कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी व उनका वाहन चालक पुलिस को यह बताने में विफल रहे कि वे इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों ले जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सीआईडी ने हावड़ा ग्रामीण पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली है। उन्होंने कहा कि विधायकों समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि विधायकों से पूरी रात पूछताछ की गई।

उत्तर प्रदेश न्यूज़ सीतापुर में युवा मोर्चा एवम् महिला मोर्चा ने फूका पुतला अधीर रंजन चौधरी

युवा मोर्चा एवम् महिला मोर्चा ने फूका पुतला अधीर रंजन चौधरी सीतापुर 31 जुलाई (पी एम ए) भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के अभद्र टिप्पणी से युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी गण नाराज हो उठे उन्होंने उग्र प्रदर्शन कर अधीर रंजन चौधरी का पुतला भी फूंका है आपको बता दें कि विगत दिनों अधीर रंजन चौधरी के द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति ना कहकर राष्ट्रपत्नी कहने से भाजपा के कार्यकर्ता आग बबूला हो उठे, उन्होने सोनिया गांधी शर्म करो एवम नारी का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान जैसे नारे भी लगाए है आप को गया दे की इस प्रदर्शन में सिधौली युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया है कि राष्ट्र के महामहिम द्रोपदी मुर्मू पर ऐसे कटु शब्द अति अशोभनीय है जिनकी वह निंदा करते हैं एवं महिला मोर्चा की जिला मंत्री निशा रावत ने बताया है कि सिर्फ माफी मांगने से कोई फायदा नहीं होगा अधीर रंजन चौधरी पर मुकदमा लिख कर जेल भेजने की कार्यवाही भी होनी चाहिए

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता

टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता मऊ 31 जुलाई (पी एम ए)।(पीएमए) आजमगढ़ से पहुंची टीएसी की टीम ने रविवार को त्वरित आर्थिक विकास मत योजना के तहत नवनिर्मित शहीद रोड से करिमाबाद होते हुए इंदारा माइनर तक लम्बाई 680 मीटर एक करोड़ की लागत से सीसी रोड बन रहा था। मार्ग की गुणवत्ता परखी। उक्त मार्ग के निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायत जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल ने मण्डलायुक्त आजमगढ़ से की गई थी। टेक्नीकल आडिट सेल (टीएसी) के मंडलीय प्राविधिक परीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को कुछ स्थानों पर सड़क की खोदाई कर भस्सी की मात्रा, गिट्टी तथा ईट व नाली में लगे सीमेंट नाली की साइज आदि की गहनता से जांच की।मंडलायुक्त अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में इंदारा के करिमाबाद गांव में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। आरोप था की रोड निर्माण में पूरी तरह अनियमितता की जा रही है। आरसीसी की मोटाई 6 इंच होनी चाहिए लेकिन 5 इंच कही 5.5 इंच, 5.75 इंच ढलाई हो रही थी। नाली में सेमा ईटा लगाया जा रहा था। मानक के विपरीत सेमा ईंट व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रकार ठेकेदार...

कॉमनवेल्थ गेम्स : जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स : जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल नई दिल्ली 31 जुलाई (पी एम ए) भारतीय युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल कर दिया है। 19 साल के इस वेटलिफ्टर ने पुरुषों के 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। लालरिननुंगा का 300 (140+160 ्यत्र) किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण दिलाने में सफल रहा। जेरेमी ने चार साल के अंदर तीसरी बार तिरंगे की शान बढ़ाई है। उन्होंने साल 2018 युवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल के अलावा पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सोना जीता था। अब उनसे पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की उम्मीद है। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता 5वां पदक भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 मेडल जीते हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। भारत ने अब तक दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। जेरेमी लालरिनुंगा से पहले 30 जुलाई (शनिवार) को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उसके बाद गुरुराजा पु...

उत्तर प्रदेश न्यूज़ ,गोरखपुर पुलिस ने दिन दहाडे फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

दिन दहाडे फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री राजेश कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 550/22 धारा 307/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बासगांव जनपद गोरखपुर 2. विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को दिनांक 30.07.2022 समय 23.50 बजे अमर उजाला तिराहा से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए मु0अ0सं0 552/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 553/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । *संक्षिप्त घटना ...

देशवासी अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक जन आंदोलन बनाएं: पीएम मोदी

Image
देशवासी अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक जन आंदोलन बनाएं: पीएम मोदी नईदिल्ली 31 जुलाई (पी एम ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 91वें एपिसोड में देश की आजादी के संघर्ष में अपना सर्वस्व झोंक देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक जन आंदोलन बनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है, कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी जुलाई में एक दिलचस्प प्रयास किया गया है, जिसका नाम है आजादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन। इस प्रयास का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भ...

उत्तर प्रदेश पिनाहट न्यूज़ ,आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर हुई भाजपाइयों ने की बैठक

Image
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर हुई भाजपाइयों ने की बैठक पिनाहट। शुक्रवार को पिनाहट में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर भाजपाइयों ने कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।भाजपा मंडल पिनाहट देहात की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व मंडल पिनाहट देहात के प्रवासी नाथूराम वर्मा ने आगामी 15 अगस्त पर आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान पर चर्चा की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नाथूराम वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा फहराने का कार्य करेगा।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश परिहार ने की।साथ में मंडल महामंत्री बिजेंद्र परिहार , मंडल उपाध्यक्ष पप्पू पाराशर , मंडल उपाध्यक्ष राजपाल तोमर , मंडल मंत्री राजू सिंह , मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अचल ,सैक्टर संयोजक संजय तोमर , दीपू , निरंजन व सभी मंडल पदाधिकरी, सैक्टर संयोजक, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद ...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, पिनाहट में जुए की फड़ पर दाव पेंच का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Image
जुए की फड़ पर दाव पेंच का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप पिनाहट।रविवार को सोशल मीडिया पर जुए के फड़ पर लाखों रुपए के दाव पेच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया।जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को सोशल मीडिया पर जुए के फड पर दर्जनों जुआरियो का जुआ खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जिसमें खेत के बीचो-बीच बने जुए फड पर दर्जनों की संख्या में जुआरी हाथ में नोटों की गड्डियां लेकर लाखों रुपए के दाव पेच लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहा मौजूद एक ग्रामीण ने खेत के बीच बने जुए के फड़ पर जुआरियो द्वारा लगाए जा रहे लाखों रूपये के दांव पेच का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीण द्वारा बताया गया कि वीडियो थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मनोना का है।जहां रोजाना लाखों रुपए के दाँव पेच लगाए जाते है। वही सोशल मीडिया पर दर्जनों जुआरियों का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है।वीडियो कब का है इसकी जांच करा कर कड़ी कार्रवाई क...

राजस्थान न्यूज़ राजस्थान, खानमंत्री भाया ने नाहरगढ़ को कई दी सौगात - किले परिसर में होगी इंटरलॉकिंग -50 बेड का अस्पताल क्रमोन्नत होगा - गौशाला को मिलेगा सोलर प्लांट

Image
खानमंत्री भाया ने नाहरगढ़ को कई दी सौगात - किले परिसर में होगी इंटरलॉकिंग -50 बेड का अस्पताल क्रमोन्नत होगा - गौशाला को मिलेगा सोलर प्लांट सी पी गोयल नाहरगढ़। 31जुलाई। बारां जिले के नाहरगढ़ उपतहसील मुख्यालय नाहरगढ़ के प्रवास के दौरान खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नाहरगढ़ के विकास के लिए कई घोषणा की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद जैन भाया ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत नाहरगढ़ से ही हुई थी इसलिए नाहरगढ़ उनके लिए विशेष है भले ही जिला परिषद चुनाव में उनका उम्मीदवार नाहरगढ़ सीट से हार गया उसके बावजूद चुनाव में किए गए हर वादे को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में जलवाड़ा नदी पर हाई लेवल ब्रिज की घोषणा से नाहरगढ़ क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। बराना-जलवाडा-नाहरगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश तक सड़क चौड़ीकरण से यहां का आवागमन सुलभ हो सकेगा। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र गोठवाल व सूरजमल प्रजापत ने बताया कि मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा नाहरगढ़ किले परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य करवाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर लोगों ने नाहरगढ़ के अस्पताल को क्रमोन्नत करने...

फुर्तीला' के साथ अमायरा दस्तूर पंजाबी फिल्मों में अपने धमाकेदार डेब्यू के लिए हैं तैयार

Image
'फुर्तीला' के साथ अमायरा दस्तूर पंजाबी फिल्मों में अपने धमाकेदार डेब्यू के लिए हैं तैयार                अदाकारा अमायरा दस्तूर हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में खुद को साबित कर चुकी हैं। अब अमायरा अपनी अपकमिंग फिल्म 'फुर्तीला' के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में अमायरा के साथ जस्सी गिल नजर आएंगे। इस  फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं। कह सकते हैं कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के जरिए अमायरा ने अपने पैन इंडिया स्टार बनने के लक्ष्य की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। अमायरा दस्तूर कहती हैं "भाषाई बंदिशों से बाहर निकलने का मौका कलाकारों को अपनी अभिनय कला कौशल के बदौलत मुकाम हासिल करने में काफी मदद करता है। मेरे लिए यह सुनहरा मौका है। लोग अब क्षेत्र के बाहर से किसी के साथ सहयोग करने को तैयार हैं, जैसे कि मैं, जो पंजाबी नहीं बोलती लेकिन एक पंजाबी फिल्म पर काम कर रही हूँ"।  ऐसे में अब सभी को अमायरा दस्तूर की पंजाबी फिल्म का इंतजार है

उत्तर प्रदेश न्यूज़, पिनाहट में सांप को पकड़ने गए संत को सांप ने डसा, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

Image
सांप को पकड़ने गए संत को सांप ने डसा, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव जोर में एक घर में निकले काले सांप को पकड़ने पहुंचे संत को सांप ने तीन जगह डस लिया। गंभीर स्थिति होने पर ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने संत को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांकर स्थित प्राचीन झंगोला वाली माता मंदिर आश्रम पर बीते करीब 15 वर्ष से महंत संत राघवानंद जी महाराज उम्र करीब 50 वर्ष रह रहे थे। जोकि कई प्रकार की जड़ी बूटियों एवं बीमारियों की दवा के बारे में जानते थे। ग्रामीणों के अनुसार बाबा संत सांप काटने पर लोगों का इलाज कर ठीक करते और सांपों को पकड़ने में परिपूर्ण थे। शनिवार की देर शाम गांव जोर के दौजीराम के घर में एक विशाल काला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने सांप को पकड़ने के लिए संत राघवानंद को मंदिर आश्रम से बुलाया। जहां गांव में सांप को पकड़ने के लिए महंत पहुंचे और उन्होंने सांप को पकड़ा जिस पर उसने संत को काट लिया। मगर उन्होंने जड़ी बूटी सूंघकर दोबारा से स...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, पिनाहट में शहीद जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई

Image
शहीद जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव कुकरियनपुरा निवासी दिल्ली में पीएम सचिवालय में तैनात सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा हथियार से अचानक गोली चलने शहीद हो गया था। रविवार को दिल्ली से जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया है। अंतिम दर्शनों के लिए भारी लोगों का हुजूम उड़ा। सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों द्वारा शहीद जवान को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव कुकरियन पुरा निवासी कालीचरण शर्मा पुत्र स्व. रामबहादुर शर्मा उम्र करीब 50 वर्ष अपने 6 भाइयों में तीसरे नंबर के सन 1993 में भारतीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। और वर्तमान में सूबेदार पद पर पीएम सचिवालय दिल्ली में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। बताया गया है कि शुक्रवार देर शाम को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवान को सुरक्षा हथियार एके-47 में टेक्निकल के कारण अचानक फायर होने से गोली लग गई। हथियार से गोली लगने से जवान शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की सूचना कंपनी के जवानों द्वारा फोन से दी गई जिससे ...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, रायबरेली के सलोन तहसील प्रशासन कि संरक्षण में चरागाह की 40 बीघा सुरक्षित भूमि में धान की हुई रोपाई*

Image
तहसील प्रशासन कि संरक्षण में चरागाह की 40 बीघा सुरक्षित भूमि में धान की हुई रोपाई* *लेखपाल से सांठगांठ कर भूमाफिया धान व गेहूं कि फसल में लाखों कि करते हैं कमाई* ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण सलोन / रायबरेली सूबे की सत्ता सीन योगी सरकार भले ही सरकारी जमीनों सेअवैध कब्जा हटवाने के लिए एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया हो किंतु जिले की सलोन एक ऐसी तहसील जहां के अधिकारी भ्रष्टाचार की आकंठ में डूब चरागाह जैसी सुरक्षित लैंड की जमीनों में भू माफियों को संरक्षण दे धान व गेहूं की अवैध खेती करवाते है वर्तमान समय मे भी भूमाफयो ने चारागाह की लगभग 40 बीघा भूमि में धान कि अवैध फसल कि रोपाई कर दिये और तो और पिछले वर्ष से लेकर अब तक में चारागाह कि ही सुरक्षित जमीनों पर कईअवैध् मकानों में छत पड गई हलाकीं यह कोई नई बात नहीं है यह खेल वर्षों से चला आ रहा है जहां प्रतिवर्ष साहबों से सांठगांठ कर भूमाफिया लाखों रुपए की कमाई कर लेते हैं साथ ही लेखपालों से सांठगांठ कर अवैध निर्माण को भी बेखौफ ढंग से अंजाम दे देते हैं हद तो तब पर होती है जब बीते वर्ष शिकायत पर सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी भूमाफिया व ...

उत्तर प्रदेश रायबरेली न्यूज़, स्थानीय थाना सरेनी से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से लगाई न्याय की

Image
स्थानीय थाना सरेनी से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से लगाई न्याय की गुहार* सरेनी, रायबरेली। सरेनी महिलाओं के शोषण की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आए दिन महिलाएं शारीरिक शोषण का शिकार होती जा रही हैं एक ऐसा ही मामला रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां सोतवा खेड़ा निवासी परमेश्वर नाम के शख्स ने शादी का झांसा देकर महिला से कई बार बनाया शारीरिक संबंध महिला ने परमेश्वर नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए बताया की शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया जब महिला ने शादी करने हेतु परमेश्वर से बात की तो परमेश्वर ने शादी से साफ इनकार करते हुए कहां जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लो मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता जिससे बेबस होकर मायूस महिला ने स्थानीय थाने में लगाई थी न्याय की गुहार जहां महिला को न्याय देने का आश्वासन देते हुए स्थानीय थाने से घर भेज दिया गया था जिसके बाद कई दिनों से महिला स्थानीय थाने के चक्कर लगा रही थी जब कई बार स्थानीय थाने के चक्कर लगाने के बावजूद भी महिला को नहीं मिला न्याय तब महिला बेबस होकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्या...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, लखनऊ में 01 अगस्त 2022 (सोमवार)से मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का हो रहा है शुभारम्भ

*विशेष सूचना* कल दिनांक*01 अगस्त 2022 (सोमवार)से मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का हो रहा है शुभारम्भ* *आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत 07 व 21 अगस्त को विशेष कैम्प का होगा आयोजन* लखनऊः 31 जुलाई, 2022 मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1980 के उप नियम 26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा। फार्म-6बी ऑनलाइन nvsp.in पर उपलब्ध रहेगा। स्व प्रमाणन के साथWith Self & authentication सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना Without Self&authenticat...

उत्तर प्रदेश न्यूज़ रायबरेली मेंसबसे बदहाल कॉलोनी निवासियों का हाल जानने पहुँची पूनम सिंह

Image
सबसे बदहाल कॉलोनी निवासियों का हाल जानने पहुँची पूनम सिंह ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण रायबरेली रायबरेली की काशीराम कॉलोनी अपनी जर्जर अवस्था के कारण कभी भी भीषण दुर्घटना का रूप धारण कर रख सकती है । कॉलोनी के कुछ घरों के छज्जे भी गिरने लगे हैं । इस बदहाली की सूचना जैसे ही कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह को मिली। उन्होंने सभासद इसरार खान के साथ तत्काल काशीराम कालोनी के निवासियों का हाल चाल पूछने के लिए पहुंची । जहां के निवासियों ने अपने बीच पूर्व विधायक स्व० अखिलेश सिंह की बहन को पाकर फूले नहीं समाए और साफ शब्दों में कहा कि पूनम दीदी विधायक जी जब तक जीवित रहे है कॉलोनी का विकास होता रहा है। इस पर पूनम सिंह ने कहा कि वह यहां के निवासियों को विश्वास जाती हैं कि जल्द ही विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता करके यहां की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा की पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह हर गरीब तबके को अपने परिवार जैसा सम्मान देते थे। परंतु आज उन्हीं की शागिर्दी में रहने वाले लोग जनता को लूटने में लगे हुए हैं और इन शागिर्दों के आका भी जनता का खून चूसने में पीछे ...

हरियाणा न्यूज़ ,वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पलवल इकाई द्वारा स्थानीय विश्राम गृह में तीज महोत्सव कार्यक्रम

Image
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पलवल इकाई द्वारा स्थानीय विश्राम गृह में तीज महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया रहे। कार्यक्रम में हथीन विधायक प्रवीण डागर और बार एसोसिएशन के मौजूदा प्रधान सुनील डागर किसान नेता रतन सोरोत की गरिमामय उपस्थिति रही। *देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता महिपाल पलवल हरियाणा* जिला स्तर पर पलवल के एकमात्र सबसे बड़े संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आज तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित करते हुए तीज उत्सव की बधाइयां दी पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा चौथा स्तंभ मीडिया जिस तरह से मेहनत और बेबाकी से जनता के आगे सच को उजागर करता है वह उन्हें सम्मान देते हैं इसके साथ ही उन्होंने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के सभी पत्रकारों को उनके हर सुख और दुख में साथ देने की बात कही उन्होंने कहा जिला पत्रकारों के संगठन में आकर उन्हें भी गर्व महसूस हो रहा है। इस मौके पर पत्रक...

हरियाणा न्यूज़ , ओटीपी शेयर करते ही, आप हो सकते है कई साइबर अपराध के शिकार साथ ही बैंक खाता हो सकता है पूर्णतया खाली,सावधान व जागरूक रहकर फ्रॉड से बचें * :- पुलिस कप्तान पलवल*

Image
ओटीपी शेयर करते ही, आप हो सकते है कई साइबर अपराध के शिकार साथ ही बैंक खाता हो सकता है पूर्णतया खाली,सावधान व जागरूक रहकर फ्रॉड से बचें * :- पुलिस कप्तान पलवल* *देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता महिपाल पलवल हरियाणा* पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस नें जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक तकनीकी के चलते साइबर अपराध भी घटित हो रहें है साइबर अपराधों में साइबर अपराध पीडित को साइबर क्रिमनल किसी प्रकार कां झांसा देकर उनसे उनकी पर्सनल जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है परन्तु साइबर अपराध से बचनें के लिए खुद को जागरुक व सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि अगर आप जागरुक है होगें तो आपके साथ आपके साथ इस प्रकार का साइबर अपराध भी घटित नही होगा । साइबर क्रिमनल अलग तरीके-2 अपनाकर लोगो को लॉटरी, ऑफर या अन्य किसी प्रकार का लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में ओटीपी वन टाईम पासवर्ड जो सिर्फ कुछ समय के आपका निजी जानकारी है अगर आपके किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर कर दिया तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है इसलिए मोबाईल में प्राप्त कोई भी ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ...

हरियाणा न्यूज़ ,हरियाणा,पलवल पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी, जिसके तहत सीआईए पलवल ने थाना शहर पलवल क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

Image
पलवल पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी, जिसके तहत सीआईए पलवल ने थाना शहर पलवल क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार *देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता महिपाल पलवल हरियाणा* सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत गत दिनांक 30 जुलाई 2022 को स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर यादव गैस एजेंसी, हथीन मोड रोड पर सवारी के इंतजार में खड़े एक युवक को अवैध असला के साथ काबू किया। *आरोपी की पहचान रहीस पुत्र मोहम्मद खान निवासी ग्राम ओहता थाना पिनगवा जिला नूह* के रूप में हुई जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी को आज रविवार पेश अदालत कर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

राजस्थान न्यूज़,भगवान सिंह मीना राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष मनोनीत

Image
भगवान सिंह मीना राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष मनोनीत* धौलपुर (धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 31 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की नवीन जिला कार्यकारिणी के गठन के संबंध में बैठक का आयोजन राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर, राकेश कुमार प्रजापति एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रभान चौधरी के सानिध्य में प्रदेशाध्यक्ष गिरिराज शर्मा के निर्देशन में हुआ। बैठक में नवीन कार्यकारिणी में निम्न पदों हेतु सर्वसम्मति से मनोनीत सदस्य अध्यक्ष भगवान सिंह मीना, जिला महामंत्री प्रदीप राजपूत ,जिला महिला मंत्री, प्रीति गोयल, दुर्गावती राना, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह गुर्जर, उपाध्यक्षय चिंकी शर्मा, प्रीति गोयल को बनाया गया। प्रदेश संयोजक महिला इकाई रेखा शर्मा को बनाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत गिरिराज शर्मा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर, राकेश कुमार प्रजापति एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रभान चौधरी सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। नवनिय...

राजस्थान न्यूज़, मिस राजस्थान फिनाले वीक की शुरुआत,,एक्सपोर्ट निर्मला सेवानी ने दिए टॉप फाइनलिस्ट को टिप्स

Image
देश का दर्पण/ जयपुर संवाददाता,अब्दुल रज्जाक थोई    मिस राजस्थान फिनाले वीक की शुरुआत,,एक्सपोर्ट निर्मला सेवानी ने दिए टॉप फाइनलिस्ट को टिप्स* जयपुर, फ्यूजन ग्रुप द्वारा व 5 बाय आयो मेट्रोपॉलिटन के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े वह प्रतिष्ठित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के फिनाले की शुरुआत हुई। पहले दिन कैटवॉक सेशन का आयोजन किया गया जिसमें वेलकम सेरेमनी के साथ ही फिनाले वीक का शुभारंभ किया । मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी ने फाइनलिस्ट को मेडिटेशन करवाके मेडिटेशन की जानकारी दी।साथ ही मन को कैसे और किस प्रकार से शांत रखा जाए पर वर्कशॉप का टिप्स बताए। निर्मला सेवानी ने बताया पिछले 6 वर्षों से मिस राजस्थान के साथ गर्ल्स को मेंटर के रूप में ग्रूम कर रही हैं व मेडिटेशन की शक्ति से अवगत करा रही हैं किसी भी प्रकार के डिप्रेशन में अगर आ जाए तो उस विषम परिस्थिति से किस तरीके से निकला जा सकता है इन्हीं सब चीजों के मंतव्य पर निर्मला सेवानी गर्ल्स को मोटिवेट करती रही हैं आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान का यह 24 वा संस्करण के आयो...

राजस्थान स्वायत्त शासन मंत्री ने श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक का. शिलान्यास किया .

श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक का लोकसभा अध्यक्ष एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने किया शिलान्यास प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए पंचायत स्तर पर बनाएंगे खेल मैदान-लोकसभा अध्यक्ष हॉकी के ऎस्ट्रोटर्फ ग्राउंड के लिए होंगे प्रयास - राजस्थान स्वायत्त शासन मंत्री * देश का दर्पण न्यूज़* जयपुर संवाददाता ;उमेंद्र राजपूत जयपुर, 31 जुलाई। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास, आत्मबल और समर्पण की भावना है। वे खेल मैदान में परिश्रम कर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने का जज्बा रखते हैं। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि ऎसे खिलाड़ियों को तैयारी के लिए समुचित साधन और सुविधाएं मिलें। इसके लिए हम पंचायत स्तर तक खेल मैदान विकसित करने की कार्ययोजना बना रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष रविवार को स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के साथ श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रेक का शिलान्यास करते हुए समारोह को मुख्य अतिथि के रूप संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिट्टी के ट्रेक पर बारिस के मोसम में खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी कठिनाई का सामना ...

राजस्थान न्यूज़, लम्पी स्किन डिजीज की स्थिति की समीक्षा बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास करें, जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें

Image
लम्पी स्किन डिजीज की स्थिति की समीक्षा बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास करें, जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें राजस्थान पशुपालन मंत्री *देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर* संवाददाता ओमेंद्र राजपूत प्रभावित जिलों सहित जयपुर मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश जयपुर, 31 जुलाई। पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने रविवार को विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के मवेशियों में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज की स्थिति एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित जिलों के कलक्टरों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया और बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। श्री कटारिया ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, सिरोही, जोधपुर, नागौर एवं बीकानेर जिलों में यह संक्रामक रोग गायों में फैल रहा है। उन्होंने डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में औषधियां क्रय करने के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्...

राजस्थान मुख्यमंत्री ने कहा वंश लेखक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह वंशावली लेखन भारत की महान परम्परा यह हमारी सभ्यता और संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग

Image
देश का दर्पण न्यूज़ (जयपुर संवाददाता)  , उमेंद्र राजपूत वंश लेखक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह  वंशावली लेखन भारत की महान परम्परा  यह हमारी सभ्यता और संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग  -ःमुख्यमंत्री  - वंशावलियों के संरक्षण के लिए माइक्रोफिल्म बनाने में सहयोग करेगी राज्य सरकार - जयपुर में बनेगा वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन अकादमी का कार्यालय  जयपुर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि वंश लेखन परंपरा हमारी सभ्यता और संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। वंश लेखकों के पास हमारी विरासत के महत्वपूर्ण भंडार है। वंशावली लेखन की परंपरा भारत में ही है। वंशावलियां हमें अपने गौरवशाली अतीत की जानकारी देती है। वंश लेखक संसाधनों के अभाव में भी लेखन कार्य कर रहे है, यह बड़ी उपलब्धि है। राज्य सरकार वंश लेखकों के हितों के लिए योजनाएं बना रही हैं। शीघ्र ही जयपुर में वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन अकादमी का कार्यालय शुरू किया जाएगा। यहां से प्रदेश के वंश लेखकों के उत्थान में कार्य संपादित होंगे।  श्री गहलोत रविवार को हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के सभागार में आयोजित वंश लेखक सम्मेलन और प्रतिभा ...

राजस्थान मुख्यमंत्री से मिला साधुओं और ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भरतपुर के आदिबद्री व कनकांचल क्षेत्र में समस्त खनन गतिविधियाें पर रोक,

Image
मुख्यमंत्री से मिला साधुओं और ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भरतपुर के आदिबद्री व कनकांचल क्षेत्र में समस्त खनन गतिविधियाें पर रोक, क्षेत्र की समस्त राजकीय भूमि वन विभाग को हस्तातंरित - मुख्यमंत्री • महंत श्री विजय दास का निधन अत्यंत दुःखद • क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाओं का होगा विकास • प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के लिए जताया आभार जयपुर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर भरतपुर के पसोपा व आस-पास के गांवों से आए साधु, महंत, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर महंत श्री विजयदास के निधन पर संवेदना व्यक्त की और उनकी सभी मांगों को पूरा करने का विश्वास दिलाया। श्री गहलोत ने कहा कि साधुआें की मांग को ध्यान में रखते हुए धार्मिक महत्व वाले क्षेत्र में चल रहे सभी प्रकार के खनन को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार द्वारा पहले ही सैद्धांतिक सहमति दी जा चुकी थी। इसके बावजूद दिवंगत महंत श्री विजयदास जी का निधन अत्यंत दुखद है। श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा त्वरित निर्णय करके उक्त क्षेत्र की सभी वैध खनन...

राजस्थान न्यूज़ ,देश में सर्वाधिक प्रीमियम पर नीलामी हमारी पारदर्शी व्यवस्था का उदाहरण -खान मंत्री श्री भाया

देश में सर्वाधिक प्रीमियम पर नीलामी हमारी पारदर्शी व्यवस्था का उदाहरण -खान मंत्री श्री भाया आयरन ओर ब्लॉक नीलामी में राजस्थान ने रचा नया इतिहास, बागावास ब्लॉक की रिजर्व प्राइस से 452 प्रतिशत प्रीमियम पर नीलामी - अतिरिक्त मुख्य सचिव जयपुर, 31 जुलाई। माइंस एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने रिजर्व प्राइस की तुलना में देश भर में सर्वाधिक प्रीमियम पर नीलामी का रिकार्ड स्थापित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी पारदर्शी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धी ई नीलामी व्यवस्था से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भारत सरकार के ई-पोर्टल के माध्यम से खनिज ब्लाकों की नीलामी की जाती है, ताकि देश दुनिया में कहीं भी बैठा व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें। अतिरिक्त मुख्य सचिवमाइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जयपुर के बागावास ब्लॉक की आयरन ओर माइनिंग ब्लॉक की ई नीलामी रिजर्व प्राईस से 452 प्रतिशत अधिक राशि पर हुई हैं। यह प्रीमियम राशि समूचे देश के माइनिंग ब्लॉक नीलामी के इतिहास में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि खनिज नीलामी नियम 2015 के प्रभाव में आ...

उत्तर प्रदेश न्यूज़ लखीमपुर खीरी में मेरी तहरीर पर एफआईआर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच एवं सुरक्षा मुहैया कराई जाए फरजाना

मेरी तहरीर पर एफआईआर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच एवं सुरक्षा मुहैया कराई जाए फरजाना देश का दर्पण/संवाददाता। लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया की मेरा नाम फरजाना उम्र 25 वर्ष पत्नी स्व 0अकील मोहल्ला घोसियाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी रहने वाली हूं भाजपा नेता अनूप शुक्ला उसके भाई ब्रजेश शुक्ला भतीजे देवर्षी उर्फ चानू शुक्ला अन्य रजत रस्तोगी आदि ने मेरे पति की बेरहमी से गुप्तांग छाती व पीठ को निशाना बनाते हुए लात घुसो से पीट पीट कर हत्या कर दी जिसकी एफ़आईआर मै स्वयं दर्ज कराना चाहती थी लेकिन मोहल्ले कुछ संभ्रांत ब्यक्ति के कहने पर मेरे जेठ शरीफ़ द्वारा एफ आई आर मु0 अ0 स0 832/2022 धारा 147,149,204,323,302,304 में दर्ज तो कराईं लेकिन उसमें हत्या की धारा 302 नहीं लगाई गई थी जिसकी जानकारी मुझे व मोहल्ले वालों को जब हुई तो सभी ने मेरे पति के पति के शव को सड़क पर रख धारा 302 को बढ़ाए जाने के लिए प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने उस एफ़आईआर में धारा 302,506 जोड़ी उसके बाद अंतिम संस्कार हुआ नामजद आरोपी अनुप शुक्ला बीजेपी का पूर्व जिला उपाध्यक्ष और वर्तमान समय म...

उत्तर प्रदेश न्यूज़ , गोला गोकर्णनाथ खीरी में प्रेम प्रसंग के चलते हुई अशोक की हत्या दो के विरुद्ध हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज

Image
प्रेम प्रसंग के चलते हुई अशोक की हत्या दो के विरुद्ध हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकर्णनाथ खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम तेलियाकुंडा निवासी अशोक 50 वर्ष का शव शनिवार को खुटार रोड स्थित नहर की पटरी पर पड़ा हुआ मिला था । जानकारी के अनुसार अशोक घर से साइकिल लेकर हरसिंहपुर की बाजार जाने को कह कर निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा । पुलिस ने इस मामले की जब छानबीन की तो दो लोग हत्यारोपी पाए गए। जिन पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।मृतक अशोक कुमार की पत्नी ने तहरीर देकर पुलिस को घटना की सूचना दी थी । हैदराबाद पुलिस का कहना है कि मृतक अशोक कुमार का अपने मृतक भाई मेवालाल की पत्नी कमलेश्वरी देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि ग्राम हेमपुर निवासी श्री पाल का भी कमलेश्वरी देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि कमलेश्वरी देवी ने श्रीपाल से मिलकर अशोक कुमार की हत्या करा दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम में सिर पर डंडे से प्रहार करके हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने कमलेश्वरी...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, गोला गोकर्णनाथ खीरी में सावन के तीसरे सोमवार के लिए सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद 25 घंटे के लिए बंद किया गया ऑटो रिक्शा का संचालन

सावन के तीसरे सोमवार के लिए सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद 25 घंटे के लिए बंद किया गया ऑटो रिक्शा का संचालन देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकरननाथ खीरी। पुलिस और प्रशासन ने सावन महीने के तीसरे सोमवार को अनुमानित भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए तीर्थ स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वेरीकेटिंग करके दो पहिया, चार पहिया बाग वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा गोला नगर में कांवरियों की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए 25 घंटे के लिए ऑटो रिक्शा संचालन भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि दूसरे सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अनुमानित डेढ़ लाख कांवरिया गोला पहुंचे थे। अगले तीसरे सोमवार को ढाई लाख कांवरिया गोला पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उधर कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय ने अनाउंसमेंट करके गोला नगर के सभी रिक्शा चालकों से अपील की है कि रविवार अपरान्ह 3 बजे से लेकर सोमवार को सायं काल 5 बजे तक के लिए गोला नगर में ई-रिक्शा संचालन बंद रखा जाए। ताकि कांवरियों को भोलेनाथ के दर्शन कराने में सहूलियत मिल सके। उधर प्रशासन ने गोला नगर के सभी छोटे बड़े मार्गों पर ...

उत्तर प्रदेश न्यूज़ पलिया कला खीरी में काँवर यात्रियों को भाजपा पलिया नगर अध्यक्ष उदयवीर ने किया तिलक वंदन

Image
काँवर यात्रियों को भाजपा पलिया नगर अध्यक्ष उदयवीर ने किया तिलक वंदन देश का दर्पण/रिजवान खान। पलियाकला-खीरी।मो किसान 1 मो बरबंडा व बुद्धापुरवा से सैकड़ों श्रद्धालु कांवर लेकर गोला गोकरण नाथ को रवाना हुए रवाना होने से पहले भाजपा भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने पुराने अस्पताल के निकट व कमल टाकीज चौराहे के पास से सभी काँवर यात्रियों को तिलक लगाकर विदा किया व उनके सुखद यात्रा की कामना की कांवर यात्रा में प्रमुख रूप से उत्तम राजपूत, सतीश लोधी ,पंकज विश्वकर्मा , गेंदन लाल ,राम सागर ,शिवम गुप्ता रंजीत लोधी ,काशीराम,अजय, सन्तोष कुमार दिनेश कुमार, विवेक,सानू, राजू,सहित सैकड़ो कांवड़ यात्री सम्मिलित हुये जो माँ शारदा से जल भरकर छोटी काशी गोला में भगवान शिव पर जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर काँवर यात्रियों का स्वागत करने हेतु प्रमुख रूप से भाजपा नगर उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज प्रजापति पूर्व महामंत्री कुलदीप कश्यप राहुल लोधी प्रेम गुप्ता सोनू पांडे रमन पांडेय आकाश मिश्रा उत्कर्ष दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश न्यूज़ ,पलिया कला खीरी में पलिया बजाज चीनी मिल ने शिव भक्तों के लिए भंडारे का किया इंतजाम

Image
पलिया बजाज चीनी मिल ने शिव भक्तों के लिए भंडारे का किया इंतजाम देश का दर्पण/रिजवान खान। पलिया कला-खीरी।बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया के द्वारा कावड़ियों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकरणनाथ जा रहे कांवरियों के लिए बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल द्वारा गेट नंबर 2 पर विशाल भंडारे का आयोजन किया । जिसका उद्घाटन चीनी मिल के यूनिट हेड ओपी चौहान ने किया । निकलने वाले कांवरियों के हलवा ,पूरी ,छोले आदि खिलाने की व्यवस्था की गई थी ।गोला जा रहे हजारों कांवरियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से हरीश ज्याला, अशोक चौधरी ,केके दीक्षित ,के पी सिंह ,मनोज मिश्रा, रवि उपाध्याय ,शिव सिंह बजेठा, यशवंत सिंह ,सुरेंद्र पांडे ,सतीश सिंह सहित काफी संख्या मे कर्मचारियों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

उत्तर प्रदेश न्यूज़ पलिया कला खीरी में संपूर्णानगर वन क्षेत्राधिकारी व स्कूलों में मनाया गया ग्लोबल टाइगर डे

Image
संपूर्णानगर वन क्षेत्राधिकारी व स्कूलों में मनाया गया ग्लोबल टाइगर डे देश का दर्पण/रिजवान खान। पलिया कलां खीरी।संपूर्णानगर वन क्षेत्राधिकारी शिव बाबू सरोज व पूरी टीम के साथ रेंज व स्कूलों में बाघ दिवस मनाया गया जिसमें निम्न स्कूलों में बच्चों के द्वारा चित्र एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखाई इस अवसर पर पी0 टी0 एल0 क्राइस्ट एकेडमी संपूर्णानगर में छात्र-छात्राओं को टाइगर के संरक्षण के संबंध में जागरूकता एवं बाघ पशु के बारे में निबंध प्रतियोगिता अभियान चलाया गया जिन बच्चों ने अच्छा प्रतिभाग किया उन बच्चों को वन क्षेत्राधिकारी शिव बाबू सरोज संपूर्णानगर के हाथों से प्रोत्साहित किया गया इस दौरान क्राइस्ट एकेडमी के प्रधानाचार्य थामेश, व अध्यापकगण छात्र-छात्राएं वन विभाग के कर्मचारी भूपेंद्र कुमार वनरक्षक, शमशेर सिंह वनरक्षक,एस,टी, पी,एफ, जवान एवं अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे आपको बताते चलें संपूर्ण नगर में तैनात वन क्षेत्राधिकारी शिव बाबू सरोज ने वन की रक्षा व बाघो की सुरक्षा के लिए तीन टीमों का गठन किया हर एक टीम की ड्यूटी 8-8 घंटे ...

उत्तर प्रदेश न्यूज़ , गोला गोकर्णनाथ खीरी में हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराई कांवरियों की ट्राली बिजली महकमे की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

Image
लाइन के पोल से टकराई कांवरियों की ट्राली बिजली महकमे की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकरननाथ खीरी। श्रावण मास के चलते गोला नगर में भारी संख्या में कांवरियों ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों में भरकर श्रद्धालुओं का गोला पहुंचना जारी है। इसी बीच रविवार को एक ट्रैक्टर ट्राली में भरे कांवरिया गन्ना लाइन पहुंच गए और वहां उनकी ट्राली हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई । विद्युत पोल के इन्सुलेटर से एक तार निकलकर ट्राली पर गिर गया। मौके पर मौजूद विद्युत कर्मियों की मुस्तैदी के कारण बड़ा हादसा टल गया। एस डी ओ विद्युत विनीत कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को कांवरियों की एक ट्राली गन्ना लाइन में दीक्षित होटल के पास पहुंच गई थी। जहां 11 हजार केवी की विद्युत लाइन है। उस विद्युत लाइन की पोल से कांवरियों की ट्राली टकरा गई। ट्राली टकराते ही पोल के इंसुलेटर से एक तार निकल कर ट्राली के ऊपर जा गिरा। इस मौके पर विद्युत कर्मी मौजूद थे जिन्होंने तुरंत लाइन का शटडाउन करवाया और मौके पर दोबारा लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। बिजली कर्मचारी इस मौके पर मौजूद ना होत...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, गोला गोकर्णनाथ खीरी में नाबालिग छात्रा से हुई छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज ।।दूसरे पक्ष ने भी दी पुलिस को तहरीर।।

नाबालिग छात्रा से हुई छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज ।।दूसरे पक्ष ने भी दी पुलिस को तहरीर।। देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकरननाथ खीरी।शहर के माल गोदाम रोड स्थित एक मोहल्ले निवासी नागरिक ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी खुटार रोड पर ट्यूशन पढ़ने गई थी। वही अर्जुन नगर कॉलोनी निवासी विशेष भारती पुत्र रामचंद्र उसकी पुत्री को मिला और उससे छेड़छाड़ की। बताते हैं कि लड़की और लड़के की मुलाकात इंस्टाग्राम आईडी पर किसी तरीके से हुई थी । पुलिस ने तहरीर लेकर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर अर्जुन नगर कॉलोनी निवासी माधुरी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है उनका बेटा विशेष भारती रेलवे स्टेशन पर गया था। वहीं विपक्षी की पुत्री उसको मिली उनका बेटा उस लड़की से बात कर रहा था। विपक्षी ने दोनों को बात करते देख लिया और दोनों को पकड़ कर अपने घर ले गए। घर से लड़की वालों ने लड़के के घर फोन किया कि तुम्हारा लड़का हमारे कब्जे में है। महिला ने तहरीर में कहा है कि जब वह सीतापुर से लौटकर गोला पहुंची और लड़की के घर गई तो लड़की वालों ने यह कहकर पल्ला झाड़ ल...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, गोला गोकर्णनाथ खीरी में भारत विकास परिषद शाखा गोला की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।।जिसमें 52 मरीजों को निशुल्क दवाई दी गई।।

Image
भारत विकास परिषद शाखा गोला की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।।जिसमें 52 मरीजों को निशुल्क दवाई दी गई।। देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकर्णनाथ खीरी। भारत विकास परिषद शाखा द्वारा आज परिषद के सम्मानित सदस्य व नगर के सुविख्यात होम्योपैथ डॉ. विनोद कुमार वर्मा (निरामया होम्यो क्लीनिक) के सहयोग से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मिल रोड स्थित गौशाला में किया गया। जिसमें 52 मरीजों को उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 15 दिनों की दवाई भी दी गई। इस अवसर पर गौशाला के संचालक विजय शुक्ल रिंकू ने डॉक्टर विनोद कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन में मौजूद डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना ही हम सभी का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। जिस वंचित वर्ग को इसकी आवश्यकता है उसे इसका लाभ अवश्य मिलना चाहिए। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, अध्यक्ष राम सागर वर्मा, सचिव डॉ. आदर्श दीक्षित, डॉ. अनुपम बाला, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, अनिरुद्ध गुप्ता, विकास मिश्रा, गुरुदे...

उत्तर प्रदेश न्यूज़ लखीमपुर खीरी में आकांक्षा समिति के तत्वावधान में हरियाली तीज पर हुआ कार्यक्रम

Image
आकांक्षा समिति के तत्वावधान में हरियाली तीज पर हुआ कार्यक्रम ।।आकांक्षा ने बिखेरे हरियाली तीज के रंग, रंग ढंग ने मनाया तीजोत्सव।। ।।रश्मि बनी तीज क्वीन, सोलह श्रंगार किए महिलाओं ने किया कजरी गायन।। देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी 31 जुलाई। शनिवार की देर शाम हरियाली तीज का पावन पर्व बड़े उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ कंफर्ट इन होटल के सभागार में जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष, डीएम की पत्नी अल्पना सिंह के संरक्षण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अल्पना सिंह ने दीप प्रज्जवलन एवं श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। समिति की सदस्या ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसी के साथ पूरा वातावरण तीज के त्यौहार में पुलकित एवं आनन्दित हो गया। समारोह में एक नयी स्पूर्ति एवं उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय अधिकारियों की धर्मपत्नियों और महिला अधिकारियों ने पूरे उत्साह से इस पारम्परिक उत्सव में शिकरत करते हुए आनंद का अनुभव किया। विविध रंगों में सराबोर इस कार्यक्रम में चाहे सावन का गीत हो, सावन का झूला हो या नृत्य एक से बढ़कर एक प्रस्तुति जिला आक...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, लखीमपुर खीरीडीएम ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

Image
डीएम ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 31 जुलाई : रविवार को दोपहर 11.30 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एएसपी अरुण सिंह के साथ जिला कारागार की महिला एवं पुरुष बंदी ग्रह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। डीएम ने बंदियों का हालचाल जाना, खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ ही डीएम ने जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल के बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया। पुरुष एवं महिला बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक/जेलर पंकज सिंह, डिप्टी जेलर सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह व राजेंद्र कुम...

उत्तर प्रदेश न्यूज़, लखीमपुर खीरी मेंस्वैच्छिक रुप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से शुरू* *जिलेभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम, एडीएम ने दी जानकारी*

*स्वैच्छिक रुप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से शुरू* *जिलेभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम, एडीएम ने दी जानकारी* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रुप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से शुरू होगी। डिप्टी डीईओ, एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र, लखनऊ के निर्देशानुसार एक अगस्त 2022 को कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना है, जिसके क्रम में जनपद स्तर पर डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर में पूर्वाहन 11 बजे एवं भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय लखीमपुर में मध्यान्ह 12 बजे शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं एसडीएम सदर एवं अपर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा कराई जाएगी। इसी प्रकार अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में यथा 137_पलिया के अंतर्गत बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया का कार्यक्रम पूर्वाहन 11:00 बजे से, 138 _निघासन के अंतर्गत जिला पंचायत इंटर कॉलेज...