Posts

1/2/19 राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया! मुख्यमंत्री ने कहा बीसलपुर का पानी मिलेगा राजस्थान यूनिवर्सिटी को!

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा कि बीसलपुर परियोजना का पानी अब  यूनिवर्सिटी को भी मिलेगा, उसने कहा कि यहां तक पाइपलाइन लाने के लिए जो भी खर्चा होगा  उसका  भार भी सरकार ही उठाएगी छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़  और कुलपति ने य़ह मसला उठाया था, गहलोत ने कहा कि एमएलए एमपी बनने में भी 33% भागीदारी होगी, कभी ना कभी तो महिला आरक्षण बिल पास होगा ही,  पता नहीं लॉटरी खुलेगी तो कौन सा विधानसभा क्षेत्र महिलाओं का आ जाएगा, तो मेरे साथ यह मंच पर बैठे नेता, मंत्रियों की या हमारी भी छुट्टी हो सकती है लेकिन महिला आरक्षण मिले हम   इसी भावना के साथ हम काम करते हैं, इस मंच पर   मुख्यमंत्री और छात्र संघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ के साथ  यूनिवर्सिटी के 5 पूर्व अध्यक्ष भी मौजूद थे!  इनमें मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी,  विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा के  अलावा राजपाल शर्मा  और  सतवीर चौधरी शामिल थे!          मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी आए तो किस...

31/1/19 नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर उगाही करने वाले एसएचओ समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार!

   कॉल सेंटर मालिक से 8   लाख रुपए में की थी डील,  नोएडा पुलिस की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर उगाही करने के मामले में सेक्टर 20 थाने के एसएचओ  मनोज पंत समेत 3 पत्रकारों को  रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने नवंबर 2018 में  सेक्टर 2 में पकड़े गए  एक कॉल सेंटर केमालिक के नाम  जांच हटाने और गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में  ₹1000000 मांगे थे,  हालांकि ₹800000 में  सौदा तय हो गया था, एसएसओ को सस्पेंड कर दिया गया है गिरफ्तार पत्रकार रमन ठाकुर,  उदित गोयल, सुशील पंडित अलग-अलग न्यूज़ चैनल में काम करते हैं,  आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए और एक मर्सिडीज कार  और एक पिस्टल भी बरामद हुई है,  कार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, पिस्टल पत्रकार उदित गोयल के नाम पर है एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 27 जनवरी को कॉल सेंटर मालिक पुष्पेंद्र चौहान को फोन करके    सुशील पंडित नामक पत्रकार ने ही उसे गिरफ्तार से बचाने के लिए ₹1000000 का डिमांड किया था, इसके बाद कॉल सेंटर मालिक ने बात करके...

31/1/19 हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी यानी बापू के पुतले को गोली मारी!

Image
 नई दिल्ली,; महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने  बापू के प्रति नफरत की तस्वीर पेश की ! हिंदू महासभा की सचिव पूजा   सकून  अलीगढ़ में नकली बंदूक से   गांधी के पुतले को गोली मारी और   गॉडसे की मूर्ति को माला पहनाई!

31/1/19 शंकराचार्य स्वरूपानंद ने की घोषणा 21 फरवरी को राम मंदिर का शिलान्यास करने का ऐलान!

Image
  प्रयागराज; द्वारिका और बद्री का श्रम के शंकराचार्य  स्वरूपानंद सरस्वती ने 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के  या     शिलान्यास  का ऐलान किया है,  प्रयागराज में कुंभ के दौरान गुरुवार से शुरू होने वाली विहिप की दो दिवसीय धर्म संसद से पहले की घोषणा की गई है, शंकराचार्य ने बीपी  की धर्म संसद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गली गली में धर्म संसद हो रहा है, उधर भाजपा नेता विनय कटारिया ने कहा कि  स्वरूपानंद कांग्रेस का एजेंडा चलाते हैं वो राम  मंदिर में अड़ंगा लगाने के हालात पैदा करना चाहते हैं!

31/1/31, रफाल पर बवाल राहुल का दावा , परिकर ने बताया कि डिल बदलते समय पीएम ने नहीं पूछा!

  राहुल व परिकर के बीच लेटर वार, कैंसर से जूझ रहे गोवा के सीएम मनोहर पारिकर  से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी   के   दाओं ने ने रफाल डील पर नए सिरे से  विवाद   छेड़ दिया है,  राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को और बुधवार को दो   मंचो पर से दावा किया कि ने  परिकर जी ने खुद कहा है कि रफाल डील बदलते   वक्त पीएम ने रक्षा मंत्री से पूछ!तक नहीं था ,  हालांकि राहुल गांधी ने यह साफ नहीं किया कि उनका दावा मंगलवार को हुई मुलाकात पर है या नहीं, बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे  पारिकर ने राहुल को झूठा करार देते हुए पत्र लिखा,  पारिकर ने कहा कि अपने जीवन के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे बीमार व्यक्ति को राजनीतिक अवसरवादीता  का शिकार मत बनाइए, इसके करीब 5 घंटे बाद 9:30 बजे राहुल गांधी ने जवाबी पत्र में कहा कि उन्होंने पारीक के साथ मंगलवार को ही मुलाकात का कोई ब्यौरा साझा नहीं किया है,   मैंने जो कहा वह सब पहले से ही पब्लिक डोमेन में है, इससे पहले राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने   वायु सेना को  बेच दिया है,  अब कोई ...

31/1/19, आईसीआईसीआई बैंक से चंदा कोचर बर्खास्त, बोनस वसूला जाएगा!

   वीडियोकॉन लोन मामला: बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का फैसला! मुंबई, आईसीआई बैंक के पूर्व सीईओ  चंदा कोचर को बैंक के बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर  ने नौकरी से एक तरह से बर्खास्त कर दिया, बोर्ड आफ डायरेक्टर्स  ने विज्ञप्ति जारी कर कोचर के बारे में अपने फैसले की जानकारी दी, इसमें कहा गया है कि चंदा कोचर के बैंक से अलग होने को टर्मिनेशन फॉर कार्स माना जाएगा,   यानी किसी वजह से नौकरी से निकाला जाना, इस फैसले के बाद चंदा कोचर को मौजूदा  और भविष्य में मिलने वाला बोनस, इंक्रीमेंट, स्टॉक ऑप्शन ,मेडिकल बेनिफिट जैसी सभी फायदे बंद हो जाएंगे!                   अप्रैल 2009 से मार्च 2018 तक दिया गया बोनस चला जाएगा, उधर कोचर ने कहा कि मैंने बैंक में  34 साल अनुशासन व कड़ी मेहनत से काम किया है,  मुझे बैंक के फैसले से काफी निराशा और तकलीफ पहुंची है !

30/1/19 अयोध्या मामला